Highlights

इंदौर

लुटेरी गैंग के चार आरोपी पकड़ाए, ड्रायवर को चाकू मारकर नकदी और मोबाइल लूटे थे

  • 20 Apr 2024

इंदौर। ट्रेलर से रोड रोलर छोडऩे आए रतलाम के ड्रायवर को चाकू मारने वाले चार आरोपियों को राउ पुलिस ने गिरफ्तार लिया है। चारों आरोपी खजराना इलाके के रहने वाले हैं। आरोपियों से पुलिस को पिस्टल,चाकू और लूट के मोबाइल भी मिले हैं। पकड़ाए आरोपियों में एक बदमाश कुछ दिन पहले ही जेल से छूटा था।
डीसीपी विनोद मीना की टीम ने तीन दिन पहले पलास परिसर के सामने बायपास पर अब्दुल सलाम निवासी कलाईगर रतलाम को चाकू मारने वाले आरोपियों को बड़वानी के पास से दबोच लिया है। आरोपियों ने अब्दुल सलाम से मोबाइल और नकदी लूटा था। इसके बाद मौके से फरार हो गए थे। पुलिस लगातार सीसीटीवी फुटेज और टेक्निकल डाटा से इनकी तरफ बढ़ रही थी।
इस मामले में डीसीपी जोन 1 ने अलग अलग टीमें बनाई थी। जिसमें तेजाजीनगर,मल्हारगंज और एरोड्रम के खुफिया के जवानों को शामिल किया गया। टीमें लगातार आरोपियों के पीछे लगी रही। पुलिस ने एक ढाबे के पास से सभी को पकड़ लिया है। जिसमें कल्लू उर्फ बिल्ला,अयान,बशीर शेख ओर शाहिद को टीम ने दबोच लिया। सभी खजराना इलाके के रहने वाले हैं।
आरोपियों के पास से करीब आधा दर्जन लूट के मोबाइल,पिस्टल और चाकू मिले हैं। आरोपी बायपास और सुनसान इलाके में लूट की वारदातें करते थे। कल्लू पूर्व में लूट की वारदातों में शामिल रहा है। उसका अपराधिक रिकार्ड है। वह कुछ समय पहले ही जेल से छूटा है।