इंदौर। विजय नगर इलाके में तीन दिन में दो लूट की वारदातों को अंजाम देने वाले शातिर लुटेरों को पुलिस ने गिरफ्त में लिया है। आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस ने इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले तो उनका सुराग मिला। आरोपियों से पांच मोबाइल और बाइक बरामद की गई है, वहीं अन्य वारदातों के संबंध में पूछताछ की जा रही है।
विजय नगर थाना प्रभारी रवीन्द्र गुर्जर के अनुसार गत दिनों प्रेस्टिज कालेज के पास एक छात्रा एवं एक छात्र से तीन दिन के अन्दर मोबाईल लूट की वारदातें हुई थी। जिस पर प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश के लिए टीम बनाई गई। टीम ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो कुछ सुराग मिले। जांच करते हुए घटनास्थल के आसपास से 50 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए। जिसके आधार पर आरोपियों की पहचान हो गई और पुलिस ने विशेष धूरिया उर्फ बच्चू, सिकन्दर अहिरवार पटेल और हर्ष सुनहरे को पकड़ा। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर घटना में लूटे गये मोबाईल बरामद कर लिए, साथ ही दो अन्य मोबाइल भी बरामद हुए हैं, जिसके संबंध में जांच जारी है। इन आरोपियों के द्वारा तुकोगंज थाना क्षेत्र में भी वारदात को अंजाम देना कबूला है। आरोपी नशे में होने के कारण आरोपी ज्यादा जानकारी नहीं दे पा रहे हैं।
इंदौर
लुटेरे गिरफ्त में, पांच मोबाइल और बाइक जब्त
- 14 Sep 2023