Highlights

इंदौर

लेडी डॉक्टर और पति ने घर से निकाला, बुजुर्ग दंपति ने लगाया आरोप, केस दर्ज

  • 28 Oct 2023

इंदौर। पुलिस ने सीनियर सिटीजन के लिए बने कानून के तहत एक लेडी डाक्टर और उसके पति के खिलाफ केस दर्ज किया है। बुजुर्ग दंपति का कहना है कि बेटा-बहू मिलकर उनके घर पर कब्जा करना चाहते हैं इसीलिए दोनों ने मिलकर उन्हें घर से निकाल दिया है।
मामला बाणगंगा इलाके का है। पुलिस के अनुसार 70 साल के हरिसिंह पिता छोगालाल राठौर निवासी शिवकंठ नगर ने अपने बेटे जितेन्द्र और बहू सोनम राठौर द्वारा प्रताडि़त करने और घर से निकालने की शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने बेटे-बहू के खिलाफ  4-24 मप्र मेंटेनेंस एंड वेलफेयर ऑफ  पेरेंट्स सीनियर सिटीजन रूल 2009 के तहत केस दर्ज किया है। बुजुर्ग हरिसिंह ने पुलिस को बताया कि जितेंद्र राठौर मेडिकल क्षेत्र में प्राइवेट नौकरी करता है। बहू सोनम डॉक्टर होकर क्लिनिक चलाती है। ये दोनों उन्हें बात-बात पर प्रताडि़त करते रहते हैं। बहू तो अक्सर कहती है कि दिन भर घर में बैठे रहते हो कोई काम-काज क्यों नहीं करते। जब मैं और पत्नी बीमार हो जाते हैं तो ये इलाज के पैसे भी नहीं देते। खाना भी नहीं देते और बार-बार घर से जाने की बात कहते हैं। हमारी हालत ऐसी नहीं है कि हम कोई काम कर सकें। बेटा और बहू मकान पर कब्जा करना चाहते हैं और इसीलिए प्रताडि़त करते हैं। हरिसिंह ने पूर्व में इस तरह की शिकायत की थी। अब पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। बेटे-बहू से पूछताछ के साथ ही आसपास रहने वालों से भी पूछताछ की जाएगी और उसके आधार पर ही कार्रवाई की जाएगी।