Highlights

भोपाल

लाड़ली बहना योजना के लिए 6400 आपत्तियां, 31 मई को अंतिम सूची जारी होगी

  • 17 May 2023

भोपाल। लाड़ली बहना योजना में पात्रता को लेकर महिला एवं बाल विकास विभाग को छह हजार चार सौ आपत्तियां आनलाइन प्राप्त हुई हैं। आपत्तियों की संख्या बढ़ भी सकती है, क्योंकि लोगों ने जिलों में आफलाइन भी आपत्तियां दर्ज कराई हैं।
इनमें से अधिकांश शिकायतें पात्रता नहीं होते हुए भी आवेदन करने की हैं। हालांकि इनमें प्रमाण नहीं दिए गए हैं। 31 मई तक आपत्तियों का परीक्षण किया जाएगा और उसी दिन पात्र हितग्राहियों की अंतिम सूची जारी की जाएगी। सरकार 10 जून को महिलाओं के बैंक खाते में योजना के एक हजार रुपये जमा कराएगी।
प्रदेश में 25 मार्च से योजना के आवेदन भरने शुरू हुए और 30 अप्रैल तक एक करोड़ 25 लाख 33 हजार 145 आवेदन जमा कराए गए हैं। पात्रता को लेकर लोगों को एक से 15 मई तक आपत्तियां दर्ज कराने का समय दिया गया था।
इस अवधि में छह हजार चार सौ आपत्तियां आनलाइन आई हैं, जबकि जिलों में आई आफलाइन शिकायतों को डाटा मांगा गया है। दोनों को मिलाकर आपत्तियों की संख्या 10 हजार के आसपास हो सकती है। मंगलवार से आपत्तियों का परीक्षण शुरू हो गया है, जिनकी सुनवाई कर 31 मई तक निराकरण कर दिया जाएगा। सरकार 10 जून को पहली बार महिलाओं के बैंक खातों में राशि जमा कराएगी। इसके बाद हर माह 10 तारीख को ही राशि खातों में पहुंचेगी।