इंदौर। पुराने रुपए लेन-देन की बात को लेकर दो पक्षों में गाली गलौज के बाद जमकर विवाद हुआ। पुलिस ने दोनों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया
किशनगंज थाना क्षेत्र में पुराने रुपए लेन-देन की बात को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई किशनगंज पुलिस ने बताया कि ग्राम आंबा चंदन में रहने वाले राजेश और परमानंद राठौर ने शिकायत दर्ज कराते हुए कहा कि पैसों के लेनदेन को लेकर पास ही रहने वाले आरोपी घनश्याम आनंद प्रकाश मोहन और अनीता बेटे सावन भांजा अजय मां कमला बाई पत्नी मीना बाई बहु पूजा के साथ जमकर मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी। वहीं दूसरे पक्ष की ओर से पुलिस ने शिकायत दर्ज करते हुए बताया कि घनश्याम राठौर ने शिकायत दर्ज कराते हुए कहा कि पुराने विवाद की बात को लेकर राजेश सावन अजय मीना और रवीना ने उसके की मां कंकू बाई पत्नी अनीता बेटी सोनाली बेटे आनंद के साथ गाली गलौज करने के बाद जमकर मारपीट कर डाली। जिससे वह घायल हो गए।पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर एक दूसरे के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
इंदौर
लेनदेन को लेकर दो पक्ष भिड़े, प्रकरण दर्ज
- 27 Dec 2021