Highlights

इंदौर

लेनदेन के विवाद में युवक पर जानलेवा हमला

  • 28 Aug 2024

इंदौर। लेनदेन के विवाद में पब के बाहर युवक पर चार बदमाशों ने जानलेवा हमला कर दिया। हमला करने वालों में भूमाफिया और अफसर का बेटा भी शामिल है। मामला कनाडिय़ा थाना क्षेत्र के बायपास स्थित पब के पास का सोमवार रात का है।
पुलिस के मुताबिक, अग्रवाल नगर निवासी कारोबारी मुकेश गुप्ता का बेटा इशान पार्टी करने पब गया था। उसकी यहां पहले मौजूद हार्दिक धवन और अभि शाक्य से विवाद हो गया। हार्दिक भूमाफिया लक्की उर्फ राजीव धवन का बेटा है। अभि के पिता राजेश शाक्य राज्य प्रशासनिक सेवा के अफसर हैं। आरोपी इशान को पब से बाहर ले गए और सिर पर शराब की बोतल मार दी। हमले में इशान की हालत गंभीर बनी हुई है। दिया।  इशान मोबाइल बेचने का काम भी करता है। उसने आरोपियों को कुछ दिन पहले उधारी में मोबाइल बेचा था। उधारी के पैसे मांगने पर विवाद हो गया था। हमले में ट्रांसपोर्ट व्यवसायी के बेटे रोहन और ऋतिक अरोरा का भी नाम सामने आया है। आरोपी अभि शाक्य पर पिछले साल विजय नगर थाने में हिट एंड रन और जानलेवा हमले का केस दर्ज हुआ था। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।