बैतूल। मध्यप्रदेश में बीच-बीच में शराब बंदी की मांग उठती रहती है। शराब बंदी के लिए ल_ चलाने और सख्ती जैसे बयान भी सामने आते रहे हैं। अब बैतूल में शराबबंदी के लिए अपनाए गए एक अनोखे तरीके ने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा है। यहां महिलाएं गाने और डांस के साथ नशा मुक्ति की अलख जगा रही हैं। पुलिस के साथ अवैध शराब के खिलाफ अभियान चला रही महिलाओं की नीली गैंग ने अब गांव-गांव जाकर गाने और डांस के जरिए लोगों को शराब छोडऩे का संदेश देना शुरू किया है।
नीली गैंग का यह जत्था पुलिस अधिकारियों के साथ गांवों में पहुंचने पर गाना गाकर डांस शुरू कर देता है। नाच गाना देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ लग जाती है। इसके बाद ग्रामीणों को पुलिस के आला अधिकारी नशे से होने वाले नुकसान के बारे में बताते हैं। साथ ही सामाजिक बुराइयों पर चर्चा भी की जाती है। गांव में चल रही अवैध गतिविधियों की भी जानकारी देते हैं। बीच-बीच में शराब छोडऩे के लिए तैयार किए गए एक गाने पर नीली गैंग की महिलाएं डांस भी करती हैं।
ये हैं गाने के बोल
ब्लू गैंग की है, पुकार सुन ले ओ भैया
नशा छोड़ो, संभालो घर द्वार, सुन लो ओ भैया
सिगरेट, तम्बाकू, अफीम, गांजा, नशे से जिंदगी खराब, सुन ले ओ भैया
नशा न करना, पैसा बचाओ, बच्चों को अच्छे स्कूल में पढ़ाओ
आंगन में खुशियां हजार, सुन ले ओ भैया
ब्लू गैंग का यह गाना, यहां ग्रामीण इलाकों में खूब चर्चित हो रहा है।
एसपी ने बनवाई थी ब्लू गैंग
बैतूल एसपी सिमाला प्रसाद ने सामाजिक बुराइयों को दूर करने के लिए महिलाओं की एक ब्लू गैंग बनाई थी। इस ब्लू गैंग की महिला सदस्यों के लिए ड्रेस कोड भी नीले रंग का ही दिया गया है। ब्लू गैंग पूरे जिले में काम कर रही है। बैतूल के कोतवाली थाना और गंज थाना में ब्लू गैंग में 20-20 महिला सदस्य हैं। जिले के अन्य थानों में पांच-पांच महिलाओं की टीम बनाई गई है। कुल मिलाकर पूरे जिले में ब्लू गैंग की 100 महिला सदस्य काम कर रही हैं। ब्लू गैंग ने नशा मुक्ति के लिए कुछ खास गाने भी तैयार करवाए हैं। इसकी सीडी बनवाई गई है। पिछले दिनों बैतूल प्रवास पर रहे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी इस ब्लू गैंग की सराहना कर चुके हैं।
बैतूल
लू नहीं, गाने और डांस से शराबबंदी, गांवों में घूमती है महिलाओं की ब्लू गैंग
- 06 Oct 2021