छतरपुर। छतरपुर में बैंक का लोन न चुका पाने के चलते बैंक ने एक मकान में ताला डालकर सील कर दिया। इसी बीच मकान मालिक चंद्रभान जैन की मौत हो गई। अब परिजन आरोप लगा रहे हैं कि उसकी बैंक की प्रताड़ना और मकान जाने के भय से उसकी मौत हुई है। कार्रवाई के बाद से मृतक ने खाना-पीना भी छोड़ दिया था।
दूसरे के घर से उठी अर्थी
परिजन मृतक की शवयात्रा और उसके शव को दूसरे घर से लेकर, उसके घर ले गए, जिसे कि बैंक वालों ने सील्ड किया था। वहां जाकर घर के अंतिम दर्शन कराए और शव को लेकर वह कलेक्ट्रेट पहुंचे जहां। उन्होंने शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया।
जिससे छतरपुर-सागर रोड रढ आॅफिस और कलेक्ट्रेट आॅफिस के सामने जाम लग गया। जिससे आवागमन बाधित हो गया और सड़क के दोनों ओर गाड़ियों की लंबी कतारें लग गईं इस जहम में एम्बुलेंस भी फंसी रहीं।
मामले में परिजनों ने अरजरिया को ज्ञापन देकर बैंक की ओर से मकान का ताला खुलवाए जाने और मृतक के अंतिम संस्कार और अन्य मृत्यु उपरांत सभी कार्यक्रम वहीं से कराए जाने की मांग की है।
राज्य
लोन न चुकाने पर बैंक ने मकान में डाला ताला:सदमे में युवक की गई जान
- 10 Oct 2023