परिजनों ने सूचना देने वाले को 1 लाख रूपए देने की बात कही
डेरों में भी तलाश के बाद खाली हाथ पुलिस
इंदौर। 4 साल का मासूम बच्चा लापता होने के मामले में पुलिस ने उसकी जगह-जगह पर तलाश की, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला। सोशल मीडिया पर बच्चे की फोटो वायरल करते हुए उसकी तलाश की जाने लगी, लेकिन गुरुवार तक ब'चे की कोई जानकारी सामने नही आई। पुलिस ने एसडीआरएफ को बुलाकर नाले और आसपास के जंगल में सर्चिंग की है। वहीं पुलिस डेरों में भी बच्चे की तलाश करके आई है। बच्चे को लेकर शाजापुर में होने की बात पर कॉल भी किया गया, लेकिन वहां पर पुलिस ने संपर्क किया तो सफलता नही मिली। बच्चे के परिजनों ने सूचना देने वाले को 1 लाख रूपए देने की बात कही है।
मामला बाणगंगा थाना क्षेत्र के भागीरथपुरा इलाके का है। थाना प्रभारी लोकेश सिंह भदौरिया के मुताबिक 4 साल के किशु बागबान के मामले में अपरहण का केस दर्ज कर जांच की जा रही है। मामले में पुलिस ने गुरुवार सुबह एसडीआरएफ की टीम को बुलाकर सर्चिंग कराई। बताया जाता है कि जहां किशु अपने परिवार के साथ रहता है। वहां घर के पीछे बड़ा नाला है। पुलिस को शंका है कि वह खेलते हुए नाले तरफ चले गया हो। इसलिए टीम ने वहां सर्चिंग की। लेकिन वह नहीं मिला।
दूसरी तरफ पुलिस ने एक टीम बनाकर बच्चे की तलाश में आसपास के डेरों में तलाश भी शुरू की है। पुलिस के मुताबिक झांकी के चलते कई लोग बाहर से आकर यहां डेरों में रह रहे है। वही पास में मेला भी लगा है। इसके चलते ब'चे के अपहरण की संभावना जताई गई है। हालाकिं वहां से भी ब"ो को लेकर पुलिस को कोई क्लू नहीं मिला।
किशु बागबान मूल रूप से धार का रहने वाला है। अपने रिश्तेदार के इंदौर में माता पिता के साथ एक प्रोग्राम में आया था। सुबह प्रोग्राम के बाद वह दोपहर में खेल रहा था। ब'चे के पिता बैक में कार्यरत है। वह अपने माता पिता का इकलौता बेटा है। जानकारी के मुताबिक बच्चे के सोशल मीडिया पर फोटो वायरल होने को लेकर शाजापुर से कॉल आया कि उक्त जैसे हुलिए का ब'चा वहां देखा गया है। जब वहां पर स्थानीय पुलिस से संपर्क किया गया तो किशु के वहां नही होने की बात सामने आई है।
परिवार ने रखा 1 लाख का ईनाम
बाणगंगा पुलिस 24 घंटे से झ्यादा समय के बाद भी ब'चे को नही ढूंढ पाई है। पुलिस का भी जांच से भरोसा उठते जा रहा है। इधर बच्चे के पिता ने उसकी जानकारी देने या ढूंढकर लाने वाले को लेकर 1 लाख के ईनाम दिए जाने की बात कही है।
इंदौर
लापता मासूम का नहीं लगा सुराग, तलाश में एसडीआरएफ ने की नाले में सर्चिंग
- 20 Sep 2024