Highlights

मुजफ्फरपुर

लापरवाही का अजब-गजब मामला - शहीद खुदीराम बोस और प्रफुल्ल चाकी को बिजली बिल का नोटिस

  • 22 Feb 2023

मुजफ्फरपुर। बिहार में बिजली विभाग की लापरवाही का अजब-गजब मामला सामने आया है। मुजफ्फरपुर में क्रांतिकारी खुदीराम बोस और प्रफुल्ल चाकी के नाम का बिजली विभाग ने नोटिस जारी किया है। नोटिस में लिखा गया है कि अपने स्मारक का बकाया बिजली बिल भरें, नहीं तो कनेक्शन काट दिया जाएगा। विभाग ने नोटिस को बाकायदा स्मारक स्थल पर चस्पा किया गया है। स्मारक पर नोटिस चिपकाने से शहर के लोगों में आक्रोश है।
कंपनीबाग में दोनों स्वतंत्रता सेनानियों का स्मारक स्थल है। इसके परिसर में बिजली कनेक्शन का 136943 रुपये बिल बकाया बताया गया है। स्मारक स्थल के गेट पर नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड की ओर से 15 फरवरी को एमआईटी के सहायक विद्युत अभियंता ने नोटिस चिपकाया है। एक सप्ताह के अंदर बकाया बिल का भुगतान नहीं करने पर बिजली काटने की चेतावनी दी गई है। कनेक्शन कटने के बाद फिर से आपूर्ति शुरू करने के लिए बकाया राशि के साथ री-कनेक्शन चार्ज भी जमा कराना अनिवार्य होगा। 
साभार लाइव हिन्दुस्तान