नगर निगम अगले हफ्ते से शुरू करेगा सेंट्रल एलइडी लाइट पोल लगाने का काम
इंदौर। मैकेनिक नगर मेन रोड लंबे समय के बाद सेंट्रल एलइडी लाइट से रोशन होगा। नगर निगम का विद्युत विभाग सेंट्रल एलइडी लाइट पोल लगाने का काम अगले हफ्ते से शुरू करेगा। दरअसल निगम ने सड़क किनारे स्ट्रीट लाइट लगाई है, लेकिन इनका पर्याप्त उजाला न होने से कई कॉलोनी के रहवासियों को अभी अंधेरे का सामना करना पड़ता है। साथ ही घटना-दुर्घटना होने का डर बना रहता है। सेंट्रल एलइडी लाइट लगने से लोगों की यह समस्या जल्द ही दूर हो जाएगी। मैकेनिक नगर मेनरोड पर निगम विद्युत विभाग 50 सेंट्रल एलइडी लाइट पोल लगाएगा। इन पोल पर 120 एलइडी लाइट लगेगी और खर्च 34 लाख रुपए से ज्यादा का आएगा। इसका ठेका इंदौर के एनके इलेक्ट्रिकल्स को दिया गया है जो कि अगले हफ्ते से पोल और लाइट लगाने का काम शुरू हो जाएगा। यह काम पूरा होने के बाद रोड का अंधेरा और लोगों की समस्या दोनों दूर हो जाएगी।
ट्रांसपोर्ट नगर के लिए जाने वाले मैकेनिक नगर मेन रोड को बने लंबा समय हो गया है, लेकिन नगर निगम विद्युत विभाग ने रोड के बीच डिवाइडर पर सेंट्रल एलइडी लाइट पोल न लगाते हुए सड़क किनारे स्ट्रीट लाइट लगा दी। इन लाइट का ज्यादा उजाला नहीं रहता और रोड पर अंधेरा रहता है। इस कारण रोड से लगी कॉलोनियों विष्णुपुरी, सांधी कॉलोनी, सैफी नगर, खातीवाला टैंक, चोइथराम सब्जी मंडी रोड और एप्पल हॉस्पिटल जाने वाले लोगों को काफी परेशानी होती है। लोगों को अंधेरे में घटना दुर्घटना होने का डर बना रहता है। यह देखते हुए मैकेनिक नगर एवं ट्रांसपोर्ट नगर एसोसिएशन के पदाधिकारी जगजीत सिंह, सन्नी राजपाल, राजू छाबड़ा और इमरान मंसूरी ने मामले को उठाया। इसके साथ ही मैकेनिक नगर मैन रोड पर सेंट्रल एलइडी लाइट पोल लगाने के लिए निगम के साथ लंबा संघर्ष किया। उनका यह संघर्ष पिछले दिनों तब सफल हुआ जब उन्होंने पूरे मामले और लोगों की समस्या से महापौर पुष्यमित्र भार्गव को अवगत कराते हुए मैकेनिक नगर मैनरोड पर सेंट्रल एलइडी लाइट पोल लगाने की मांग रखी। महापौर भार्गव ने तत्काल विद्युत विभाग के सिटी इंजीनियर राकेश अंखड को लाइट लागाने के निर्देश दिए। टेंडर आने के साथ ठेकेदार एजेंसी निगम ने तय कर वर्क आॅर्डर जारी कर दिया है। संभवत: अगले हफ्ते से काम शुरू करेगी।
इंदौर
लंबे समय बाद रोशन होगा मैकेनिक नगर मेन रोड
- 04 Sep 2023