हॉलीवुड अभिनेता लियोनार्डो डिकैप्रियो ने रूस के साथ युद्ध में यूक्रेन की मदद करने के लिए $1 करोड़ (करीब 76.94 करोड़) दान किए हैं। पोलिश न्यूज़ के अनुसार, अभिनेता की नानी हेलन इंडेनबर्केन का जन्म ओडेसा में हुआ था। हेलन 1917 में अपने माता-पिता के साथ जर्मनी चली गई थीं जहां डिकैप्रियो की मां का जन्म हुआ था।