Highlights

इंदौर

लालबाग मेले में तैनात होंगे महिला पुलिसकर्मी व नसुस सदस्य

  • 30 Mar 2022

हिंदूु जागरण मंच के विरोध के बाद लिया फैसला
इंदौर। इंदौर के लालबाग में तीन दिनों से चल रहे एक मेले में हिंदू जागरण मंच के विरोध के बाद महिला पुलिसकर्मियों और नगर सुरक्षा समिति सदस्यों को तैनात किया जाएगा। पुलिस ने कहा है कि यहां जिन लोगों को दुकानें दी गई हैं उनके सभी दस्तावेजों की जांच की जाएगी। यह भी देखा जाएगा कि उन्हें किन दस्तावेजों के आधार पर दुकान खोलने की अनुमति दी गई, इसकी भी जांच की जाएगी।
एसीपी बीपीएस परिहार ने बताया कि वह खुद अपने स्तर पर मेले में लगने वाली दुकान और वहां काम करने वाले लोगों के दस्तावेज चेक करेंगे। इसके साथ ही महिला पुलिस बल की टुकड़ी ओर नगर सुरक्षा समिति के लोगों को भी मेला परिसर में भेजा जाएगा। ताकि किसी तरह की घटना नहीं हो। उन्होंने गलत तरीके से मेला लगाने को लेकर भी कार्रवाई की बात कही। हिंदू जागरण मंच के संयोजक धीरज यादव, जगदीश खत्री , प्रवीण यादव, सुमित हार्डिया, जितेंद्र साठे, शैलेंद्र जोशी, रोहित पटेल सहित कई कार्यकर्ता सोमवार करीब शाम लालबाग परिसर पर पहुंचे थे। यहां पहले वह नारे लगाते हुए अंदर पहुंचे और इसके बाद बाहर गेट पर धरने पर बैठ गए। उन्होंने आने-जाने वाले लोगों के लिए रास्ते बंद कर दिए।
मेले में मुस्लिमों के हिंदू देवी-देवताओं के नाम पर दुकानें खोलने का आरोप
कई युवक हिंदू वेष धारण कर हिंदू देवी-देवताओं के नाम पर दुकानें चला रहे हैं। इसके साथ ही अंदर खड़े युवकों ने उसी तरह का वेष धारण किया है। जो महिला और लड़कियों से छेड़छाड़ कर रहे है। हिंदूवादी मेले को बंद करने के लिये नारेबाजी करते रहे। इस दौरान अउढ ने उनहें समझाइश दी। मौके पर मोबाईल से वरिष्ठ अधिकारियों से बात कर भरोसा दिलाया कि यहां दुकाने लगाने के साथ मेला आयोजक के दस्तावेज चेक किये जाएंगे । जिसमें काफी देर बाद हिंदूवादी राजी हुए ओर गेट पर से हट गए।