बॉलीवुड फिल्म निर्देशक राम गोपाल वर्मा उनकी पिछले लंबे अरसे से कोई सफल फिल्म नहीं रही इसके बावजूद रामगोपाल वर्मा आए दिन चर्चा में बने रहते हैं। दरअसल, सोशल मीडिया पर राम गोपाल वर्मा के नाम से एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक व्यक्ति एक महिला के साथ डांस करता नजर आ रहा है। इस वीडियो के वायरल होने के बाद कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने दावा किया कि वीडियो में दिख रहे शख्स राम गोपाल वर्मा हैं। जिसके बाद राम गोपाल वर्मा ने खुद ट्वीट करते हुए वीडियो की सच्चाई बताई है। राम गोपाल वर्मा ने एक सोशल मीडिया यूजर के ट्वीट को कोट रीट्वीट करते हुए लिखा, 'सोशल मीडिया पर ये वीडियो वायरल हो रहा है, मैं बालाजी, गणपति, यीशू सहित कई अन्य की कसम खाता हूं, ये मैं नहीं हूं।'