Highlights

इंदौर

लिव इन में रह रही प्रेमिका को पीटा, मोबाइल चेक कर रहा था प्रेमी, चैटिंग दिखी तो हुआ था विवाद

  • 19 Apr 2024

इंदौर। एक युवती की उसके प्रेमी ने पिटाई कर दी। दोनों लिव इन में रह रहे हैं। प्रेमी अपनी प्रेमिका का वॉट्सएप चेक कर रहा था। इस दौरान उसने चैटिंग को लेकर पूछताछ शुरू कर दी। प्रेमिका ने जवाब नहीं दिया तो प्रेमी ने उसे बुरी तरह पीट दिया।
लसूडिय़ा पुलिस के मुताबिक 25 साल की युवती की शिकायत पर पुलिस ने उसके बॉयफ्रेंड सतीश राजपूत निवासी द एड्रेस टाउनशिप पर मारपीट की धाराओं में केस दर्ज किया है। युवती ने पुलिस को बताया कि वह बिजनेस करती है। करीब दो माह से सतीश के साथ लिवइन में रह रही है। छोटी-छोटी बातों पर सतीश उसके साथ बदसलूकी करने लगता है। बुधवार को दोनों रूम पर थे। इसी दौरान सतीश ने युवती का मोबाइल चेक किया। इस दौरान उसने कुछ वॉट्सएप की पुरानी चैटिंग और मैसेज देखे। इस बात पर सतीश गुस्सा हो गया। उसने अपशब्द कहे और लात-घूंसों से मारपीट करते हुए दीवार पर सिर दे मारा। इसके बाद बुरी तरह से मुक्के मारे।
इस दौरान मेरी आवाज सुनकर वहां बिल्डिंग का चौकीदार भागीरथ पहुंचा। उसने मुझे बचाया और सतीश को अलग किया। तब सतीश ने धमकी दी कि आईंदा किसी की चैटिंग दिखी तो जान से खत्म कर देगा। बाद में पीडि़ता ने अपनी मां और सहेलियो को जानकारी दी। सतीश के रूम से जाने के बाद पीडि़ता थाने पहुंची ओर मामले में केस दर्ज करा दिया। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।