Highlights

इंदौर

वन स्टॉप सेंटर और इंदौर पुलिस  के बेहतरीन तालमेल से उत्तरप्रदेश की युवती को त्वरित कार्यवाही से घर पहुंचाया

  • 07 Sep 2021

नासमझी से मंगेतर के साथ इन्दौर आ गई थी
इन्दौर। चार सितंबर को कनाड़िया थाना पोलिस को  दोपहर करीब बारह बजे एक युवती भटकते हुए मिली, पूछताछ पर ज्ञात हुआ की वह उत्तरप्रदेश के ललितपुर की रहने वाली है, माता- पिता का देहांत हो चुका है , चाचा- चाची और भाई भाभी ने उसका पालन पोषण किया है।हालांकि वह बालिग थी पर नासमझी में घर से निकल  इंदौर आ गई।
कनाडि़या पोलिस ने उसे करीब ४ बजे वन स्टॉप सेंटर पहुंचाया जहांँ प्रशासक डॉ वंचना सिंह परिहार जी ने स्वयं उसकी काउंन्सलिंग की।
परामर्श के दौरान ज्ञात हुआ कि वह पारिवारिक मित्र के साथ ललितपुर से इंदौर आ गई। वह मित्र जो की  लड़की का मंगेतर भी है ऐसा बताया गया वह इंदौर से रवाना होने वाला था।
इससे पहले की देर हो जाए डाॅ. परिहार जी  ने तुरंत थाना भँवरकुआँ ऊर्जा डेस्क प्रभारी मनीषा जी से संपर्क किया, प्रभारी मनीषा जी के मुस्तैदी से तत्काल कार्यवाही कर  युवती के मंगेतर को तीन इमली बस स्टेंड से कस्टडी में लेकर वन स्टॉप सेंटर लाया।
जहां युवक युवती को परामर्श प्रदान कर युवती के घरवालों से संपर्क किया गया जिन्होंने बताया की गलत संगत में पड़कर युवती घर से चली जाती है, आप उसे समझाइश देंगे तो बहुत मदद होगी।
तत्पश्चात दोनों को समझाकर साथ में  वन स्टॉप सेंटर से भंँवरकुआंँ  तीन इमली बस स्टैंड उनके शहर उत्तरप्रदेश के ललितपुर के लिये रवाना किया गया जहांँ पहुँचने की तसदीक अगले दिन सुबह कर ली गई।
इस तरह कनाड़िया पोलिस, वन स्टाॅप सेन्टर और भँवरकुआँ थाने के बेहतरीन समन्वय से यह कार्य हो सका।
इसमें भंँवरकुआँ की उर्जा डेस्क प्रभारी सुश्री मनीषा की मुस्तैदी विशेष उल्लेखनीय है।