Highlights

लुधियाना

वर्दी की आड़ में नशा तस्करी करने वाला एएसआई गिरफ्तार

  • 07 Aug 2021

लुधियाना (पंजाब)।  पुलिस वर्दी की आड़ में नशा तस्करी का धंधा करने वाले पंजाब पुलिस के एक एएसआई को एसटीएफ ने गिरफ्तार किया है। एसएसआई के दो साथी भी दबोचे गए हैं, जिनमें एक महिला है। आरोपियों से साढ़े तीन क्विंटल चूरापोस्त बरामद हुआ है। मामला दर्ज कर अदालत में पेश किया गया, जहां से दो दिन के रिमांड पर भेज दिया है। 
पुलिस आरोपियों से पूछताछ करने में जुटी है। थाना डाबा में तैनात एएसआई राजिंदरपाल सिंह (53) अपने साथी मोहल्ला मंजीत नगर निवासी पवनजीत सिंह उर्फ काका (25) और मोहल्ला गौतम विहार निवासी दलजीत कौर उर्फ बबली के साथ मध्य प्रदेश से चूरापोस्त लेकर आ रहा था। गाड़ी में राजिंदरपाल वर्दी पहने बैठा था। तीनों आरोपियों को समराला के ओवरब्रिज के पास नाके पर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। 
एआईजी स्नेहदीप शर्मा ने बताया कि बबली शॉल फीनिशिंग का काम करती है। उसके खिलाफ पहले भी नशा तस्करी के मामले दर्ज हैं वह कई बार गिरफ्तार हो चुकी है। एक तस्करी के मामले में बबली को सजा भी हो गई थी।
साभार- अमर उजाला