इंदौर। वर्ल्ड आर्किटेक्चर डे के अवसर पर इंडियन इंस्टीट्यूट आॅफ आर्किटेक्ट्स (आईआईए) के इंदौर चैप्टर द्वारा इंदौर के आर्किटेक्ट और यहां के आर्किटेक्चर को सेलिब्रेट करने के लिए गांधी हॉल में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें गांधी हॉल को रिनोवेट करने वाले आर्किटेक्ट पुनीत पांडेय और दिव्या पाण्डेय बतौर गेस्ट शामिल हुए। इस अवसर पर दोनों एक्सपर्ट ने गांधी हॉल के आर्किटेक्चर की विशेषताओं की जानकारी सभी को दी।
ई-न्यूज लेटर का हुआ विमोचन
चैप्टर चेयरमैन नितिन घुले ने बताया कि समारोह में इंडियन इंस्टीट्यूट आॅफ आर्किटेक्ट्स (आईआईए) के इंदौर चैप्टर के न्यूज लेटर का विमोचन इंडियन इंस्टीट्यूट आॅफ आर्किटेक्ट्स के नेशनल वाइस प्रेसिडेंट आर्किटेक्ट जितेन्द्र मेहता ने किया। यह न्यूज लेटर हर तीन महीने में प्रकाशित किया जाएगा। इसमें इंदौर में हो आर्किटेक्चरल बदलाव, नए ट्रेंड और इससे जुड़ी अन्य बातों को शामिल किया जाएगा। इस न्यूज लेटर से स्टूडेंट्स को आर्किटेक्चर की लेटेस्ट और डिटेल इंफॉर्मेशन मिल पाएगी।
लाइव कॉम्पीटिशन में बनाई गांधी हॉल की स्केच
वाइस चेयरमैन नितिन श्रीमाली ने बताया कि इस अवसर पर आर्किटेक्ट स्टूडेंट्स के लिए निबंध, फोटोग्राफी और स्केच कॉम्पिटिशन का आयोजन किया गया था। निबंध और फोटोग्राफी कॉम्पिटिशन में देशभर से एंट्री प्राप्त हुई थी। वहीं स्केच कॉम्पीटिशन में 150 स्टूडेंट्स ने गांधी हॉल की लाइव स्केच बनाकर अपने टैलेंट का प्रदर्शन किया।
हर माह होंगे आयोजन
हॉनरेबल सेक्रेटरी स्नेहल सोनटके ने बताया कि इस प्रकार के इवेंट्स स्टूडेंट्स के लिए बेहद ज्ञानवर्धक होते हैं। अब हम हर माह इस तरह के इवेंट्स का आयोजन करते रहेंगे, जिससे की स्टूडेंट्स के साथ साथ हमें कुछ नया सीखने और समझने का मौका मिलेगा।
इंदौर
वर्ल्ड आर्किटेक्चर अनोखे ढंग से किया गया सेलिब्रेट, गांधी हॉल की आर्किटेक्टचरल खूबियों पर हुई चर्चा
- 05 Oct 2023