इंदौर। क्राइम ब्रांच ने सदर बाजार थाना क्षेत्र के कुख्यात बदमाश को गिरफ्तार कर पुलिस के हवाले किया है। आरोपी दुकानदार से अवैध वसूली के लिए धमकी देता था।
पुलिस कमिश्नर ने विभिन्न प्रकरणों में फरार इनामी आरोपियों को पकडऩे के निर्देश क्राइम ब्रांच और पुलिस को दिए हैं। क्राइम ब्रांच की टीम को मुखबीर से खबर मिली थी कि सदर बाजार थाना क्षेत्र के एक मामले में आरोपी जाबिर उर्फ जफर निवासी बाणगंगा घूम रहा है। जिसे घेराबंदी कर पकड़ा और पुलिस के हवाले किया । उल्लेखनीय है कि आरोपी जफर ने बड़वाली चौकी पर दुकानदार से दुकान खोलने के एवज में हफ्ता वसूली की मांग की थी फरियादी द्वारा हफ्ता वसूली नहीं देने पर फरियादी और उसके नौकर के साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी देकर भाग गया था। आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया था। जफर के खिलाफ सदर बाजार थाना बाणगंगा विजयनगर और देवास कोतवाली थाने में मारपीट चोरी लूट डकैती की योजना अवैध वसूली सहित 13 प्रकरण पहले से पंजीबद्ध है।
इंदौर
वसूलीबाज गुंडा गिरफ्त में
- 08 Jun 2023