इंदौर। परिवहन विभाग ने कार के नंबरों की नई सीरीज निकाली है। त्योहारी सीजन में वीआईपी नंबरों की नीलामी महंगी होने के पूरे चांस हैं। आरटीओ हर महीने दो बार 1 से 7 और 15 से 21 तारीख के बीच वीआईपी नंबरों की ऑनलाइन नीलामी करता है। 15 अक्टूबर से शुरू हुई नीलामी में विभाग ने कारों के नंबरों की नई सीरिज टढ-09-हङ को शामिल किया है। इसमें वीआईपी नंबर अपलोड किए जा चुके है।
बता देंकि नंबरों की राशि शुरूआत राशि के बाद यह लाखों में जाती है। इसे पाने के लिए वाहन मालिक ऊंची बोली लगाते हैं। यहां पहले कार का 0001 नंबर इंदौर में 13 लाख से ज्यादा में बिक चुका है। प्रदेश में सबसे ज्यादा वीआईपी नंबर सबसे ऊंची कीमत में इंदौर में ही बिकते हैं। विभाग ने हर सीरीज में 495 नंबरों को वीआईपी घोषित किया है। लेकिन, इनमें से कुछ लोग ही इसमें शामिल होकर वीआईपी नंबर खरीद पाते हैं। इसके कारण ही इंदौर में इस समय 42935नंबर नीलामी में उपलब्ध हैं और लंबे समय से इन्हें खरीदार नहीं मिल पा रहे हैं।
इंदौर
वीआईपी नंबरों की आरटीओ ने खोली नई सीरीज, एक हफ्ते ऑनलाइन नीलामी
- 18 Oct 2021