Highlights

मनोरंजन

विक्की कौशल और कटरीना कैफ का रोका?

  • 08 Nov 2021

विक्की कौशल और कटरीना कैफ इन दिनों अपनी शादी को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. खबर है कि दोनों दिसंबर में आलीशान करने के लिए तैयार हैं.अब बताया जा रहा है कि दोनों ने एक छोटी रोका सेरेमनी की है. इंडिया टुडे के सूत्र के मुताबिक, ये रोका सेरेमनी फिल्म 'एक था टाइगर' के डायरेक्टर कबीर खान के घर पर हुई है. 
कटरीना कैफ ने कबीर खान के साथ फिल्म 'एक था टाइगर' और 'न्यूयॉर्क' में काम किया हुआ. कटरीना, कबीर को अपना राखी भाई भी मानती हैं. ये सेरेमनी बहुत इंटिमेंट थी और बताया जा रहा है कि इसमें सिर्फ विक्की और कटरीना का परिवार ही शामिल हुआ था. कटरीना की मां Suzanne Turquoette और छोटी बहन इसाबेल और विक्की के माता-पिता श्याम कौशल और वीणा कौशल संग उनके छोटे भाई सनी कौशल रोका सेरेमनी का हिस्सा बने थे. 
विक्की और कटरीना से जुड़े एक सूत्र ने बताया, 'यह एक सुन्दर रोका सेरेमनी थी. कटरीना ने खूबसूरत लहंगा पहना था. लाइट और डेकोरेशन कमाल था. दिवाली के दिन का मुहूर्त बहुत शुभ था इसलिए दोनों के परिवारों ने ये सेरेमनी करने का फैसला किया. कबीर और उनकी पत्नी मिनी माथुर, कटरीना के परिवार जैसे हैं. उन्होंने बहुत अच्छे से रोका सेरेमनी को होस्ट किया था.'