Highlights

बड़वानी

वैक्सीनेशन का डराने वाला डोज

  • 11 Dec 2021

जिस व्यक्ति की अप्रैल में हुई मौत, दिसंबर में उसे लगा दिया सेकेंड डोज, मैसेज देख परिवार हैरान
बड़वानी। ऐसे में हम कह सकते हैं कि यह कितनी बड़ी लापरवाही है और टारगेट पूर्ण करने के चक्कर में कर्मचारी मुर्दों को भी कोरोना वैक्सीन के डोज लगा रहे अब जिला अधिकारी इस मामले में क्या करते है ये देखना होगा इस संबंध में
बड़वानी स्वास्थ्य विभाग का वैक्सीनेशन को लेकर अजब कारनामा सामने आया है। जिस व्यक्ति की 8 महीने पहले मौत हो गई, उसे भी दूसरा डोज लगा दिया। जब सेकेंड डोज का मैसेज परिवारवालों के पास आया तो वे हैरान रह गए। जब जिम्मेदारों से इस बारे में बात की गई तो वे गोलमोल जवाब देते नजर आए।
मामला बड़वानी जिले के पलसूद का है। यहां 8 महीने पहले जिस व्यक्ति की मौत हुई, उसे 8 दिसंबर 2021 को वैक्सीन का दूसरा डोज लगाना बता दिया गया। मृतक के बेटे रोहित राठौर ने बताया कि उनके पिता देवीलाल ने 5 अप्रैल को वैक्सीन का पहला डोज लगवाया था। उसके बाद उनकी तबीयत खराब होने पर जिला अस्पताल बड़वानी में भर्ती कराया था। हालांकि इलाज के दौरान ही 9 अप्रैल को उनका निधन हो गया। 8 दिसंबर को मोबाइल पर पिताजी के दोनों डोज पूरे होने का मैसेज आया। यह देख मेरे होश उड़ गए। इसके बाद मैंने ऑनलाइन सर्टिफिकेट डाउनलोड किया तो सर्टिफिकेट भी डाउनलोड हो गया। उसमें पहला डोज 5 अप्रैल और दूसरा डोज 8 दिसंबर को लगाना बताया गया।
अधिकारियों को अवगत करवा दिया है
राजपुर बीएमओ एमएस सिसोदिया का कहना है कि इस प्रकार की शिकायत मिली है। उच्च अधिकारियों को अवगत करवाया है। साथ ही पोर्टल अपडेशन और एक ही मोबाइल से रजिस्ट्रेशन के कारण मैसेज आया होगा।