Highlights

राज्य

वैक्सीनेशन के बाद बिगड़ी बच्चों की तबियत, कलेक्टर ने कहा- पैनिक और हीट स्ट्रोक की वजह से हुई दिक्कत

  • 25 Mar 2022

सतना। सतना के अमदरा स्वास्थ्य केंद्र में खेरवासानी के स्कूली बच्चों की तबियत बिगडऩे की घटना से हड़कंप मच गया है। अस्वस्थ्य होकर अस्पताल पहुंचने वाले बच्चों की संख्या में लगातार बढ़ रही है। बच्चों का इलाज मैहर अस्पताल में चल रहा है। उधर अमदरा में भी एक डॉक्टर और स्टाफ नर्स की ड्यूटी लगा दी गई है। सीएमएचओ ने कहा है कि यह स्थिति पैनिक और हीट स्ट्रोक का नतीजा भी हो सकती है, फिर भी वैक्सीन के बॉयल को जांच के लिए भेजा जाएगा।
बता दें कि खेरवा सानी माध्यमिक शाला के 48 बच्चों को गुरुवार की दोपहर कोरोना से बचाव की वैक्सीन लगाई गई है। इनमें से 12 बच्चों की तबियत बिगड़ गई है। शुरुआत में 6 छात्राएं अचेत हुई थी जबकि 2 छात्र बाद में मैहर अस्पताल लाये गए। दोनों छात्रों को जब अस्पताल लाया गया उस वक्त कलेक्टर अनुराग वर्मा, सीईओ डॉ परीक्षित राव और सीएमएचओ डॉ एके अवधिया भी अस्पताल में ही मौजूद थे।
खेरवासानी के सरपंच मुरली गुप्ता ने बताया कि 4 और बच्चों की तबियत खराब हुई है, उन्हें भी मैहर लाया जा रहा है। सरपंच के मुताबिक बच्चे रह रह कर अचेत हो रहे हैं, कुछ को सांस लेने में भी दिक्कत हो रही है। मैहर अस्पताल में उन्हें ऑक्सीजन दिए जाने का प्रबंध किया जा रहा है।
कलेक्टर अनुराग वर्मा ने बच्चों का हाल जाना और कहा कि सभी बच्चों का पूरा ध्यान रखा जा रहा है। उन्होंने कहा कि माध्यमिक शाला के 48 बच्चों को वैक्सीन लगी है। उनमें से किसी छात्र को कोई समस्या नहीं आई है। इन बच्चों को पैनिक और हीट स्ट्रोक की वजह से दिक्कत हुई है।
उधर इस मामले में सीएमएचओ डॉ अवधिया का कहना है कि सतना जिले में गुरुवार को 4 हजार और मैहर तहसील क्षेत्र में 18 से अधिक लोगों को टीके लगे हैं। खेरवासानी के बच्चों की तबियत हीट स्ट्रोक और पैनिक के कारण भी बिगड़ी हो सकती है। सभी बच्चे सामान्य हो रहे हैं, खतरे की कोई बात नही है। सीएमएचओ ने कहा कि वैक्सीन के बॉयल को जांच के लिये भेजा जाएगा। अमदरा में डॉ पीयूष पांडेय को एक स्टाफ नर्स के साथ तैनात किया गया है।