Highlights

उज्जैन

वैक्सीनेशन टीम पर हमला, डेढ़ माह बाद चालान पेश किया, कोर्ट ने सुनवाई कर जेल भेज दिया

  • 18 Dec 2021

उज्जैन। कोरोना की रोकथाम के लिए वैक्सीनेशन करने वाली टीम पर हमला करना युवक को भारी पड़ गया। करीब डेढ़ माह पूर्व ग्राम मगदनी में हुई घटना का शुक्रवार को चालान पेश होने पर कोर्ट ने आरोपी को जेल भेज दिया।
कोरोना संक्रमण पर अकुंश के लिए करीब डेढ़ माह पहले भाटपचालाना वैक्सीनेशन टीम टीके लगाने के लिए प्रत्येक घर जा रही थी। इस दौरान ग्राम मगदनी में संजय पिता गोरधनलाल बागरी ने टीम के साथ मारपीट कर शासकीय कार्य में बाधा डाली थी।
घटना पर खाचरौद निवासी शिक्षक दुर्गालाल धाकड़ ने केस दर्ज किया था। मामले में टीआई संजय वर्मा ने जांच के बाद शुक्रवार को खचरोद कोर्ट में चालान पेश किया। न्यायालय ने टीकाकरण टीम पर हमले को गंभीर मानते हुए संजय को जेल भेजने के आदेश दे दिए।