Highlights

इंदौर

वैक्सीनेशन में लगे असली हकदार पेमेंट से वंचित

  • 04 Sep 2021

ड्यूटी देने वाले नर्सिंग छात्र-छात्राओं को अब तक पेमेंट नहीं, जिन्हें मिला उन्हें भी पूरा नहीं
इंदौर। देशव्यापी वैक्सीनेशन महाभियान में इंदौर ने देशभर में अपना परचम लहरा दिया लेकिन दूसरी ओर महाभियान में जिन नर्सिंग कॉलेज के छात्र-छात्राओं की ड्यूटी लगाई गई थी, उनका कई माह का पेमेंट अभी भी अटका है। इनमें से कई तो ऐसे हैं जिन्होंने 21 जून से शुरू हुए वैक्सीनेशन महाभियान 2.0 में ड्यूटी की थी लेकिन उनमें से अधिकांश को नहीं मिला। जिन्हें मिला उन्हें भी पूरा नहीं मिला जिसे लेकर उनमें काफी रोष है।
दरअसल, इस महाभियान में कुछ महीने पहले गवर्नमेंट कॉलेज ऑफ नर्सिंग, इंदौर नर्सिंग कॉलेज, अरबिंदो, इंडेक्स सहित कई नर्सिंग कॉलेजों के छात्र-छात्राओं की ड्यूटी लगाई गई थी। तय नियमों के तहत इन्हें हर दिन 500 रु. वैक्सीनेशन के तथा 200 रु. टीए, डीए के इस तरह 700 रु. प्रतिदिन देना तय हुआ था। इसके साथ ही इन्हें संबंधित जोन द्वारा चाय, नाश्ता, लंच व आने-जाने की सुविधा का वादा किया गया था। इसके चलते पीसी सेठी, नंदा नगर, बाणगंगा सरकारी अस्पताल, मांगीलाल चूरिया अस्पताल सहित कई जोनों द्वारा इन्हें सेंटरों पर रखा गया। इस दौरान इन लोगों ने 12-12 घंटे की ड्यूटी दी। इसमें कुछ समय तो पेमेंट मिला लेकिन अब ऐसे करीब 200 से ज्यादा छात्र-छात्राएं हैं जिनके हजारों रुपयों का पेमेंट अब तक नहीं मिला है।
पीडि़त छात्र-छात्राएं जोन प्रभारियों व संबंधितों के चक्कर लगा रहे हैं लेकिन फिलहाल बजट नहीं होने का हवाला दिया जा रहा है। कई पीडि़त सीएमएचओ ऑफिस भी गए लेकिन वहां भी संतोषजनक जवाब नहीं मिला। इसे लेकर गुरुवार को कुछ जोनों पर छात्र-छात्राओं की जमकर बहस भी हुई। इसके चलते शुक्रवार को कुछ पीडि़तों को 21 जून से शुरू हुए महाभियान 2.0 का पेमेंट किया गया लेकिन वह भी पूरा नहीं। बताया गया कि बाकी पेमेंट कुछ दिनों बाद होगा जबकि उसके पहले से ड्यूटी दे रहे सैकड़ों छात्र-छात्राओं का पेमेंट नहीं हुआ। पीडि़तों में कई छात्र-छात्रा राजस्थान, महाराष्ट्र, उप्र, केरल आदि के हैं जो यहां किराए से रहते हैं। पेमेंट नहीं होने से उन्हें आर्थिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। टीकाकरण अधिकारी डॉ. तरुण गुप्ता ने बताया कि अधिकांश छात्र-छात्राओं का जून तक का पेमेंट हो गया है। कई जोनों से अभी संबंधितों की अटेंडेंस नहीं आई है जिसके चलते पेमेंट रुका है। जल्दी ही सभी लोगों को पेमेंट किया जाएगा।