संतों के प्रति लिबरल रहना चाहिए
इंदौर। भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने गांधी को गाली देने वाले कालीचरण की गिरफ्तारी को गलत ठहराया है। उन्होंने कहा- संतों के प्रति थोड़ा सा लिबरल (उदार) रहना चाहिए। कालीचरण महाराज को समझाया भी जा सकता था। इस तरह कानून का इस्तेमाल करना गलत है। विजयवर्गीय इंदौर में बास्केटबॉल कॉम्प्लेक्स में प्रोग्राम में शामिल होने पहुंचे थे।
विजयवर्गीय ने यह भी माना कि कालीचरण की भाषा संयमित होनी चाहिए थी। उन्होंने कहा कि संतों के बारे में टीका-टिप्पणी करना ठीक नहीं। भारत तेरे टुकड़े होंगे के नारे लगे और वहां पीठ थपथपाने के लिए राहुल गांधी गए। जब भारत के खिलाफ कोई टिप्पणी करे तो आप पीठ थपथपाओगे और कोई व्यक्ति अपने दिल के जज्बात कहे, तो उनके लिए बोलने का अधिकार सुरक्षित नहीं है।
इंदौर
विजयवर्गीय का कालीचरण को समर्थन बोले- गिरफ्तारी गलत, समझाया जा सकता था
- 05 Jan 2022