इंदौर। हाई प्रोफाइल सीट इंदौर-1 विधानसभा में युवा वोटर्स को बीजेपी के पक्ष में करने के लिए भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बेंगलुरु से सांसद तेजस्वी सूर्या गुरुवार को चुनाव प्रचार के लिए आए। सूर्या क्षेत्र के युवा मतदाताओं से रूबरू हुए। जानिए इंदौर-1 में युवा वोटर्स का गणित और विजयवर्गीय की चुनावी कैंपेन क्या है।
युवाओं को कनेक्ट करने के लिए आकाश भी सक्रिय
बीजेपी ने जब से इंदौर-1 से पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय को मैदान में उतारा है, तब से ये सीट मध्यप्रदेश की हाई प्रोफाइल सीटों में शामिल हो गई है। कांग्रेस ने उनके सामने मौजूदा विधायक संजय शुक्ला को टिकट दिया है। विजयवर्गीय अब तक विधानसभा में कई सम्मेलन कर चुके हैं, जिसमें वे अलग-अलग समाज जनों से रुबरू हुए।
प्रबुद्ध जन की बैठक भी वे ले चुके हैं। शिक्षाविदों से भी मिले। क्षेत्र में रहने वाली सभी समाजों के कार्यक्रम रख अपनी बात उन तक पहुंचा चुके हैं। इंदौर-1 के युवाओं को कनेक्ट करने के लिए बीजेपी ने खास रणनीति बनाई है। इसके लिए युवा सांसद और भाजयुमो के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या को उनके बीच लाया गया। यहां मीडियो से चर्चा में सूर्या ने कहा कि भाजपा उसूलों वाली पार्टी है। यहां पैसा नहीं व्यक्ति की योग्यता देखकर उसे मौका मिलता है।
सूर्या बीजेपी के युवा चेहरे हैं। विजयवर्गीय 67 साल के हैं ऐसे में सूर्या के माध्यम से क्षेत्र के युवा मतदाताओं को कनेक्ट करने की कोशिश बीजेपी कर रही है। कैलाश के बेटे आकाश विजयवर्गीय भी लगातार क्षेत्र में सक्रिय बने हुए है और युवाओं से जुड़ने की कोशिश में जुटे हैं।
इंदौर-1 में इतने हैं युवा वोटर्स
इंदौर-1 में 3 लाख 63 हजार 805 मतदाता है। जिसमें से 18 से 39 साल के युवा मतदाताओं की संख्या 1 लाख 91 हजार 632 है। इसमें 18 से 19 साल के 11 हजार 285, 20 से 29 साल के 80 हजार 231 और 30 से 39 साल के 1 लाख 116 वोटर हैं। युवा वोटर बीजेपी या कांग्रेस जिस भी प्रत्याशी के साथ जाएंगे उसकी जीत की राह आसान हो जाएगी। यही वजह है कि बीजेपी ने विशेष फोकस युवा वोटर्स पर कर दिया है, हालांकि कांग्रेस की तरफ से अभी तक युवा वोटर के बीच किसी युवा चेहरे को चुनावी प्रचार के लिए नहीं उतारा गया है।
इंदौर
विजयवर्गीय का प्रचार करने आए तेजस्वी सूर्या, इंदौर-1 में युवा मतदाताओं से हुए रूबरू,बोले-चुनावों में होगा कांग्रेस का सफाया
- 20 Oct 2023