जबलपुर में कहा- हम 29 लोकसभा सीट जीत रहे; नकुल बोले- हम भी राम भक्त
जबलपुर,(एजेंसी)। जबलपुर पहुंचे नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा, 'नकुलनाथ चुनाव लड़ें या कमलनाथ, भाजपा को कोई फर्क नहीं पड़ता।' उन्होंने दावा करते हुए कहा, 'देशभर में हम 400 से ज्यादा लोकसभा सीट जीत रहे हैं। मध्यप्रदेश में सभी 29 सीट पर कब्जा होगा।'
मंडला जाते समय जबलपुर के सर्किट हाउस में विजयवर्गीय ने मीडिया से बात की। छिंदवाड़ा से कांग्रेस की ओर से नकुलनाथ को उम्मीदवार बनाए जाने पर उन्होंने कहा, 'कांग्रेस ऐसे लोगों को टिकट दे रही है, जो करोड़पति हैं। विजयवर्गीय मंडला में पार्टी कार्यकर्तार्ओं के साथ बैठक करेंगे।
हमने हनुमान मंदिर बनाया, लेकिन प्रचार नहीं किया: नकुल
कांग्रेस ने छिंदवाड़ा से सांसद नकुलनाथ पर दोबारा भरोसा जताया है। एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में उनसे पूछा गया, 'अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के बाद माना जा रहा है कि भाजपा को इसका फायदा मिलेगा? इसके जवाब में नकुलनाथ ने कहा, 'भाजपा हमेशा धर्म को राजनीतिक मंच पर लाती है। हम भी राम भक्त हैं। राम हमारे दिल में बसते हैं।'
उन्होंने कहा, 'हमने 12 साल पहले छिंदवाड़ा में सबसे बड़ा हनुमान मंदिर बनवाया, पर कोई प्रचार नहीं किया और भाजपा तो इस तरह प्रचार कर रही है, जैसे राम मंदिर का पट्टा उनके हाथ में है।'
कांग्रेस का मजबूत गढ़ है छिंदवाड़ा-
छिंदवाड़ा सीट कांग्रेस पार्टी का मजबूत गढ़ मानी जाती है। 44 साल से लगातार कमलनाथ या उनके परिवार के सदस्य यहां से चुनाव जीतते आ रहे हैं। 1997 में भाजपा से सुंदरलाल पटवा ने कमलनाथ को हराया था। भाजपा इसी जीत को दोहराना चाहती है। दूसरी ओर कमलनाथ और नकुलनाथ ने भी गढ़ बचाने के लिए पूरी तैयारी कर रखी है।
जबलपुर
विजयवर्गीय बोले- नकुलनाथ और कमलनाथ से फर्क नहीं पड़ता
- 14 Mar 2024