Highlights

इंदौर

वीडियो कॉल के माध्यम से हुआ परिचय, राजपूत परिषद के ऑनलाइन परिचय सम्मेलन में तय हुए रिश्ते

  • 17 Jan 2022


इंदौर। कोरोना के संक्रमण से बचाव के लिए चल रहे लॉकडाउन ने शादियों पर तो ब्रेक लगा ही दिया है, लेकिन विवाह योग्य बेटे-बेटियों के लिए रिश्ते खोजने के साधन परिचय सम्मेलन पर भी विराम लगा हुआ है। ऐसी स्थिति से निपटने के लिए  राजपूत  समाज के  संगठन राजपूत परिषद द्वारा  वेब पोर्टल के जरिए ऑनलाइन परिचय सम्मेलन कराया गया इस सम्मेलन में घर बैठे युवाओ अपने लिए जीवनसाथी  चुना  इनमें रिश्ते जोडऩे के लिए युवक-युवती अपना ऑनलाइन परिचय दिया। परिषद ने  दोनों पक्षों के बीच वीडियो कॉल के माध्यम से बातचीत भी कराई ।
परिषद के प्रदेश अध्यक्ष अरविंद सिंह बैस व सम्भागीय अध्यक्ष राम सिंह दिखित ने बताया कि  900 प्रविष्टियां आई थी  जिसकी स्मारिका  का विमोचन भी किया । प्रदेश की पर्यटन व संस्कृति मंत्री भी वर्चुवल शामिल हुई ।  करीब 15 रिश्तों पर बात बनी । सम्मेलन में अतिथि के रूप में गोलू शुक्ला,  ऋषिराज सिसोदिया,  महेंद्र सिंह , अर्पिता सिकरवार  ने भगवान राम व महाराणा प्रताप के  चित्र पूजन कर दिप प्रज्वलन कर ऑनलाइन परिचय सम्मेलन की शुरूआत की । इस अवसर पर सत्यम गोल्डी , सुनील सिंह शेखावत, नारायण सिंह देवड़ा, छतर सिंह शेखावत , बने सिंह चौहान मौजूद थे ।