Highlights

ग्वालियर

वीडियो बना रहे युवकों को मारने दौड़ीं युवतियां

  • 12 Apr 2023

नशे में धुत लड़कियों ने पत्थर फेंके, गालियां दीं
ग्वालियर। ग्वालियर में आधी रात सड़क पर निकलीं तीन युवतियों से छेड़खानी के आरोप में दो युवकों पर केस हुआ है। आरोपी युवक उन युवतियों का वीडियो बना रहे थे। युवतियों के जो वीडियो सामने आए हैं, उनमें वे नशे में गाली-गलौज और पथराव करते हुए दिखाई दे रही हैं।
जब एक युवक ने सड़क पर लड़खड़ाते हुई चल रहीं इन युवतियों का वीडियो शूट किया, तो वे उसके पीछे पत्थर लेकर दौड़ पड़ीं। उसे गालियां देने लगीं। हंगामे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन युवतियां पुलिस जवानों से भी काबू नहीं हो रही थीं। महिला पुलिस बुलाकर तीनों युवतियों को थाने ले जाया गया।
पता चला है कि तीन में से दो युवतियां हॉकी प्लेयर हैं और पास की ही पॉश कॉलोनी में किराए पर रहती हैं। उरढ विजय भदौरिया ने बताया, आज सुबह युवतियों ने थाने में आवेदन दिया है। उन्होंने बताया कि उनमें से एक युवती की तबीयत खराब थी। वे अपोलो हॉस्पिटल के लिए रवाना हुईं, तभी रास्ते में युवकों ने उनके साथ छेड़छाड़ की।
पुलिस अफसरों के नाम लेकर गालियां दीं-
शहर के पड़ाव-फूलबाग स्थित रवि नगर सेवा नगर रोड से आगे सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात तीन युवतियां जा रही थीं। इसी समय एक युवक ने उनका वीडियो बनाना शुरू कर दिया। यह देख युवतियां भड़क उठीं। एक युवती पत्थर लेकर लड़के के पीछे भागी। वह गालियां भी दे रही थी। इतना ही नहीं जिस घर की तरफ से युवक निकलकर आया था, वहां भी उन्होंने पत्थर फेंके।
किसी राहगीर ने सड़क पर हो रहे इस हंगामे की खबर पुलिस कंट्रोल रूम को दे दी। जिसके बाद रात्रि गश्त पर निकले पुलिसकर्मी स्पॉट पर पहुंचे, लेकिन वे भी युवतियों को काबू में नहीं कर पाए। युवतियों ने पुलिस से भी अभद्रता की। पुलिस अफसरों के नाम से गालियां दीं। इसके बाद थाने से फोर्स और महिला पुलिस को बुलाया गया और युवतियों को पड़ाव थाना ले जाया गया। आज सुबह तक उनसे पूछताछ हुई। इसके बाद उनसे आवेदन लेकर कार्रवाई की गई। हालांकि, पुलिस ने युवतियों का मेडिकल नहीं कराया।