Highlights

इंदौर

वित्तीय वर्ष में 2942 करोड़ यूनिट बिजली की आपूर्ति

  • 03 Apr 2023

-मालवा निमाड़ में 9.33 प्रतिशत ज्यादा बिजली वितरण हुआ पिछले वर्ष से
इंदौर। मालवा-निमाड़ में इस वित्तीय वर्ष में 2942 करोड़ यूनिट बिजली की गुणवत्ता के साथ वितरण किया गया है। यह पिछले वर्ष 2021-22 की तुलना में 9.33 प्रतिशत ज्यादा है।
मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध निदेशक श्री अमित तोमर ने बताया कि वर्ष के दौरान इंदौर राजस्व संभाग के इंदौर और धार जिले में सबसे ज्यादा पौने तेरह प्रतिशत बिजली का वितरण हुआ है।
 श्री तोमर ने बताया कि इंदौर राजस्व संभाग में 2022-23 के दौरान लगभग 1735 करोड़ यूनिट बिजली वितरित हुई, इसमें से इंदौर शहर में 331 करोड़ यूनिट बिजली शामिल है। देवास जिले में लगभग 9 प्रतिशत, उज्जैन जिले में सात प्रतिशत, रतलाम जिले में दस प्रतिशत ज्यादा बिजली का वितरण वर्ष के दौरान हुआ है।  उज्जैन राजस्व संभाग के सातों जिलों में इस दौरान 1207 करोड़ यूनिट बिजली वितरित हुई। उज्जैन संभाग में सबसे ज्यादा बिजली उज्जैन जिले में 305 करोड़ यूनिट वितरित हुई।
 श्री तोमर ने बताया कि बिजली गुणवत्तापूर्वक वितरित करने के लिए कंपनी स्तर पर कार्यपालक निदेशक, इसके बाद मुख्य अभियंता एवं जिलों में अधीक्षण अभियंता नोडल अधिकारी के रूप में पदस्थ है। ये आपूर्ति व्यवस्था देखते है, साथ ही तकनीकी कठिनाई आने पर समय से निराकरण कराते हैं।