Highlights

इंदौर

वृद्धा के पैर काट दिए, घर के पीछे मिला शव

  • 16 Feb 2022

इंदौर। एक महिला की अज्ञात बदमाशों ने हत्या कर दी। उसका शव घर के पीछे ही पड़ा मिला, जिसके पैर कटे हुए थे। मामले में पुलिस जांच कर रही है। जांच में पुलिस को पता चला कि महिला के पैरों में पहने चांदी के कड़े भी गायब है। इसके चलते शंका है कि लूट के चलते हत्या की गई है। पुलिस के अनुसार महिला का नाम जमुना बाई पति गणपत निवासी छोटी खुड़ैल है । कल रात उनकी लाश उनके घर के पीछे ही गोबर गैस प्लांट पर पड़ी हुई मिली । महिला के दोनों पैर कटे हुए थे । लहूलुहान हालत में उनका शव मिला है । पैर में पहने हुए चांदी के कड़े भी गायब है।  फिलहाल पुलिस का मानना है कि जेवर के लिए महिला की हत्या की गई है।  सूत्रों का कहना है कि महिला के करीबी रिश्तेदारों को हिरासत में लिया गया है उनसे पूछताछ जारी है।