इंदौर। 70 साल के सिक्योरिटी गार्ड के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। इसमें दो लोगों ने गार्ड पर हमला कर दिया। लसूड़िया पुलिस के मुताबिक तहसीलदार पिता कुंवर सिंह निवासी रामकृष्ण बाग कॉलोनी को अलसुबह सांई प्राइड निपानिया के रहवासी उपचार के लिये एमवाय अस्पताल लेकर आए थे। बुजुर्ग के सिर और हाथ-पैरों में चोट के निशान थे। रहवासियों ने बताया कि तहसीलदार बिल्डिंग में ही गार्ड है। उसे बिल्डिंग के रहवासियों ने कुत्तों को भगाने के लिए कहा था। लेकिन मंगलवार रात शराब के नशे में दो युवकों ने रॉड से हमला कर घायल कर दिया।पुलिस ने दोनों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
इंदौर
वृद्ध सिक्योरिटी गार्ड को रॉड मारकर किया घायल
- 08 Aug 2024