मीडियाकर्मियों के प्रतिभावान बच्चों का प्रेस क्लब में हुआ सम्मान
इंदौर। अपने जीवन का एक लक्ष्य बनाओ और फिर उसे पाने के लिए सारी शक्ति लगा दो। स्वयं को किताबी ज्ञान तक ही सीमित नहीं रखे, इसे प्रेक्टिकल या व्यवहारिक ज्ञान के रूप में भी हासिल करें। हमारे अध्ययन में ईमानदारी और पारदर्शिता दोनों होना चाहिए।
यह विचार कलेक्टर डॉ. इलैया राजा टी के हैं, जो उन्होंने इंदौर प्रेस क्लब द्वारा मीडिया के साथियों के मेधावी बच्चों के सम्मान समारोह काबिलियत को सलाम कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में व्यक्त किए। कार्यक्रम के विशेष अतिथि वरिष्ठ शिक्षाविद और मोटिवेशनल स्पीकर स्वप्निल कोठारी ने छोटी-छोटी, प्रेरक और ज्ञानवर्धक कहानियों को सुनाते हुए कहा कि यदि किसी बच्चे में प्रतिभा, महत्वाकांक्षा और लक्ष्य के प्रति कमिटमेंट है तो उसे आगे बढने से दुनिया की कोई भी ताकत रोक नहीं सकती। स्वागत भाषण देते हुए इंदौर प्रेस क्लब अध्यक्ष अरविंद तिवारी ने कहा कि यह दौर प्रतिस्पर्धा का है। प्रतिस्पर्धा में बने रहने और विजयी होकर निकलने के लिए यह जरूरी है कि आप अधिक से अधिक ज्ञान प्राप्त करें। अतिथियों के उद्बोधन के बाद समारोह में मीडियाकर्मियों के 70 मेधावी बच्चों का सम्मान किया गया। इन बच्चों को बैग, कापियां, कम्पास, लंच बाक्स, वाटर बाटल, कलर पेंसिल सेट्स के साथ प्रमाण-पत्र प्रदान किए गए। शैक्षणिक उपलब्धि के अलावा राष्ट्रीय और राज्य स्तर की स्पधार्ओं में पुरस्कार जीतने वाले एवं विभिन्न क्षेत्र में विशिष्ट उपलब्धि हासिल करने वाले प्रतिभावान बच्चों को भी सम्मानित किया गया।
इंदौर
विद्यार्थी किताबी ज्ञान तक स्वयं को सीमित न रख प्रेक्टिकल बने - डॉ. इलैया राजा टी
- 03 Jul 2023