विदेश में बसे लोगों को बनाएगी प्रचारक; दिवाली पर बांटी मिठाई
भोपाल। अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारी में भाजपा कोई कसर नहीं छोडऩा चाहती। पार्टी ऐसे लोगों को तैयार कर रही है, जिनकी समाज में अच्छी पकड़ है। साथ ही, विदेशों में बसे प्रदेश के नौकरीपेशा और बिजनेसमैन लोगों को लुभाया जा रहा है, जिससे वे भाजपा के फेवर में माहौल बना सकें। इसके लिए पार्टी का विदेश संपर्क विभाग तेजी से काम कर रहा है।
उनके घर दिवाली पर मिठाई भी बांटी जा रही है। विदेश संपर्क विभाग ने 2 बड़े कार्यक्रमों के जरिए विदेशों में बसे हृक्रढ्ढ युवाओं और परिवारों को जोडऩे की शुरुआत की है। इन्हें लगातार प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं और आयोजनों में वर्चुअली जोड़ा जाएगा।
2018 में हुए विधानसभा चुनाव में मामूली अंतर से भाजपा प्रदेश की सत्ता से बाहर हो गई थी। हालांकि बाद में ज्योतिरादित्य सिंधिया के कांग्रेस छोडऩे के बाद भाजपा फिर काबिज हो गई। एंटी इन्कमबेंसी से निपटने बीजेपी अब कैंपेन चला रही है।
विदेश में बसे लोगों के परिवारवालों के घर पहुंचाई मिठाई
भाजपा विदेश संपर्क विभाग के अध्यक्ष सुधांशु गुप्ता ने प्रदेश के ऐसे परिवारों में मिठाई और बधाई संदेश पहुंचाया, जिनके बेटा-बेटी या परिजन विदेशों में बसे हैं। भोपाल के भटीजा परिवार का बेटा भवनेश भटीजा स्विटजरलैंड में है। विदेश संपर्क विभाग की टीम ने उनके घर पहुंचकर दिवाली की मिठाई देकर बधाई दी। डॉ. दीपक कौल का बेटा दीपक कौल वाशिंगटन में पढ़ाई कर रहा है। दीपक के घर टीम ने मिठाई देकर आशीर्वाद लिया।
दीपक के पिता ने बताया कि बेटा दूर रहता है, इसलिए आ नहीं सका, लेकिन आप लोग आ गए, ये भी कम नहीं है। इसी तरह, कुलवंत कौर सैनी का बेटा मनप्रीत सिंह सैनी जर्मनी में हैं। दिवाली की बधाई पाकर ही गगनदीप सिंह सैनी भी भावुक हो उठे। विदेश संपर्क विभाग के सह-संयोजक सुधांशु गुप्ता ने उन्हें गले से लगा दिया। गगनदीप की मां कुलविंदर कौर और भाई गुरजीत कनाडा में हैं।
भोपाल
विदेशियों के बहाने भाजपा का 2023 इलेक्शन जीतने का प्लान
- 28 Oct 2022