इंदौर। प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव की इंदौर में चल रही तैयारी ने जोर पकड़ लिया है। इसके तहत अब सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टी पर रोक लगा दी गई है।
चुनाव आयोग की ओर से मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के कार्यक्रम की अभी घोषणा नहीं की गई है। इसके साथ ही चुनाव आचार संहिता भी अभी लागू नहीं की गई है। इन दोनों कदम को उठाने से पहले की जाने वाली चुनाव की तैयारी चल रही है। मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन करते हुए मतदाताओं के नाम जोड़ने और घटाने का कार्य किया गया है। अब इसके आगे की प्रक्रिया शुरू की जाना है ।
आगामी आदेश तक लागू रहेगा
इसी बीच जिला निर्वाचन अधिकारी इलैया राजा के द्वारा कल एक आदेश जारी किया गया है। इस आदेश में कहा गया है कि विधानसभा निर्वाचन-2023 हेतु निर्वाचन कार्य संपादन के लिए अधिकारी व कर्मचारियों की आवश्यकता को देखते हुए इंदौर जिले के समस्त शासकीय एवं अर्द्ध शासकीय विभागों के अधिकारी व कर्मचारियों के लिये आगामी आदेश तक समस्त प्रकार के आकस्मिक एवं अर्जित अवकाश प्रतिबंधित किये जाते है। किसी भी अधिकारी, कर्मचारी को 2 दिवस मे अधिक का आकस्मिक अवकाश अथवा अन्य अवकाश स्वीकृत किये जाने हेतु कार्यालय प्रमुख अपनी अनुशंसा सहित प्रस्ताव अधिकारी कार्मिक प्रबंधन को प्रेषित करेंगे तथा उनसे अनुमति प्राप्त कर कार्यालय प्रमुख अवकाश की स्वीकृति प्रदान करेंगे।
मेडिकल बोर्ड द्वारा जारी प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य
इस आदेश में यह भी कहा गया है कि चिकित्सा, मेडिकल काम हेतु संबंधित शासकीय सेवक को मेडिकल बोर्ड द्वारा जारी प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा। निर्वाचन कार्यालय कार्मिक प्रबंधन शाखा में निर्वाचन कार्य से मुक्ति हेतु प्रमुख के स्पष्ट अभिमत भेजे जायें। निर्वाचन से संबंधित आदेश डाक प्राप्त करने हेतु समस्त शासकीय एवं अर्द्ध शासकीय कार्यालय अवकाश दिवन में भी खुले रखे जायें एवं कार्यालय प्रमुख संबंधित आदेश डाक प्राप्त एवं समय-सीमा में वितरित कराने की व्यवस्था सुनिश्चित करें। उक्त आदेश तत्काल प्रभाव से लागू किया गया है ।
इंदौर
विधानसभा चुनाव की तैयारी ने जोर पकड़ा, आयोग ने सरकारी अधिकारियों - कर्मचारियों की छुट्टी पर रोक
- 25 Sep 2023