ग्वालियर, रीवा, उज्जैन, सीहोर में बड़े आयोजन; भाजपा से निष्कासित नेता करेंगे जॉइन
भोपाल। मध्यप्रदेश में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं। कांग्रेस और भाजपा के बाद अन्य पार्टियां भी इसमें एंट्री कर रही है। कल जहां आप पार्टी के अरविंद केजरीवाल ने चुनावी हुंकार भरी तो वहीं अब बसपा भी सेंधमारी करने लगी है।
दरअसल चुनाव के पहले बहुजन समाज पार्टी ने जिताऊ उम्मीदवारों की जोड़तोड़ शुरू कर दी है। बसपा के संस्थापक कांशीराम की जयंती के मौके पर बुधवार को बसपा एमपी के चारों जोन में बड़े आयोजन कर रही है। ग्वालियर, रीवा, उज्जैन और सीहोर में होने वाले कार्यक्रमों में बीजेपी और कांग्रेस से नाराज नेता बसपा की सदस्यता ले सकते हैं। बसपा विधायक रामबाई सिंह परिहार चुनावी तैयारियों को लेकर कहती हैं कि हमारी भूमिका बहन जी (मायावती) तय करेंगी। मैंने पांच साल काम किया है। जनता मेरे साथ है।
ग्वालियर में होने वाले समारोह में बीजेपी से निष्कासित नेता अवधेश प्रताप सिंह राठौर बीएसपी की सदस्यता लेंगे। अवधेश राठौर बीजेपी में प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रहे हैं। निवाड़ी से विधानसभा का चुनाव लड़ चुके अवधेश जनपद पंचायत उपाध्यक्ष और जिला पंचायत सदस्य रहे हैं। पृथ्वीपुर विधानसभा उपचुनाव के दौरान उन्हें बीजेपी से निष्कासित कर दिया गया था।
अवधेश राठौर कांग्रेस के कद्दावर नेता रहे स्वर्गीय बृजेन्द्र सिंह राठौर के चचेरे भाई हैं। पृथ्वीपुर विधानसभा के उपचुनाव में उन्हें कांग्रेस प्रत्याशी नितेन्द्र सिंह राठौर के पक्ष में काम करने के आरोपों के चलते भाजपा से निष्कासित कर दिया गया था। अवधेश पिछले दो चुनावों में निवाड़ी से बीजेपी के टिकट के मुख्य दावेदारों की दौड़ में थे।
चंबल में अधिकांश सीटों पर तीसरे नंबर पर रहे बसपा उम्मीदवार
साल 2018 के चुनाव में बसपा ने भिंड और दमोह जिले की पथरिया सीट जीतने में कामयाबी हासिल की थी। बसपा की स्थिति को सिर्फ बुंदेलखंड और ग्वालियर चंबल में देखें तो सबलगढ़, ग्वालियर ग्रामीण और पोहरी में बसपा के उम्मीदवार दूसरे नंबर पर रहे थे। 2018 में दतिया और पृथ्वीपुर उपचुनाव में बसपा ने उम्मीदवार नहीं उतारे थे। बसपा को बुंदेलखंड में छतरपुर जिले की महाराजपुर, राजनगर, चंदला और बड़ामलहरा में 20 से 27 हजार के बीच वोट मिले थे।
केजरीवाल बोले- प्रधानमंत्री पढ़ा-लिखा होना जरूरी
उधर, आम आदमी पार्टी ने मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव का शंखनाद कर दिया। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को भोपाल के भेल दशहरा मैदान पर आयोजित सभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा- मध्यप्रदेश में सरकारें बेची और खरीदी जाती हैं। यहां रूरु्र की खरीदी-बिक्री पर डिस्काउंट भी मिलता है। उन्होंने कहा कि दिल्ली-पंजाब में हमारी सरकार ने बिजली, इलाज और स्कूल में शिक्षा मुफ्त कर दी है। मध्यप्रदेश में भी एक मौका दीजिए, यहां भी सब मुफ्त कर देंगे। उन्होंने कहा- काम न करूं, तो दोबारा वोट मांगने नहीं आऊंगा। देश का प्रधानमंत्री पढ़ा-लिखा होना जरूरी है, नहीं तो कोई भी उन्हें बेवकूफ बना देगा। मंच पर माइक थामते ही केजरीवाल ने कार्यकर्ताओं को 'आई लव यू टू' कहकर बात शुरू की। सभा को पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने भी संबोधित किया। केजरीवाल ने स्टेट हैंगर पर मीडिया के एक सवाल पर कहा कि आम आदमी पार्टी मध्यप्रदेश में सभी 230 सीटों पर चुनाव लड़ेगी।
केजरीवाल ने कहा- प्रधानमंत्री जी ने मनीष सिसोदिया को जेल भेज दिया। उस दिन मुझे लगा कि देश का प्रधानमंत्री पढ़ा-लिखा तो होना चाहिए। अगर पीएम पढ़े लिखे होते, तो उन्हें शिक्षा का महत्व पता होता। अगर पीएम देश भक्त होते, तो वो ये नहीं सोचते कि मनीष किस पार्टी का है। कम पढ़े-लिखे पीएम ने नोटबंदी कर दी, लेकिन भ्रष्टाचार खत्म नहीं हुआ। नोटबंदी से पूरा देश चौपट हो गया। लाइनों में लोग मर गए। फिर भी न आतंकवाद खत्म हुआ और न भ्रष्टाचार। पीएम ने कहा- थाली बजवाओ, तरंगों से कोरोना भाग जाएगा। इसीलिए मैं कह रहा हूं- देश का पीएम पढ़ा-लिखा होना जरूरी है।
हर आदमी मामा को हटाना चाहता है
दिल्ली के सीएम ने कहा- कुछ दिन पहले मप्र के कुछ लोग मुझसे मिलने आए। मैंने पूछा- मप्र की सबसे बड़ी समस्या क्या है? मंहगाई, बेरोजगारी या भ्रष्टाचार? किसी ने कहा कि प्रदेश में सबसे बड़ी समस्या मामा (शिवराज सिंह चौहान) है। वहीं, एक ने कहा- हमारे यहां सरकारें खरीदी और बेची जाती हैं। आज प्रदेश का हर नागरिक बेबस है। चुनाव खत्म होने के बाद एक पार्टी अपनी रेहड़ी लेकर निकलती है- एमएलए ले लो.. 10 पर एक डिस्काउंट मिलेगा। इन लोगों ने लोकतंत्र और संविधान को बाजार बना दिया। एमपी का हर नागरिक मामा (मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान) को हटाना चाहता है। पिछली बार हटा दिया था, लेकिन इसको वोट दो या उसको। सरकार तो भाजपा की ही बनेगी।
कांग्रेस-भाजपा ने एमपी को बारी-बारी लूटा
दिल्ली के मुख्यमंत्री बोले- आजादी के बाद आज तक 45 साल कांग्रेस ने राज किया। 20 साल बीजेपी ने राज किया। आपने मौका देने में कसर नहीं छोड़ी। कुछ करना होता तो कर देते, लेकिन इन्होंने बारी-बारी से लूटा। इस बार एक मौका आम आदमी पार्टी को देकर देख लो। अगर काम न करूं, तो दूसरी बार वोट मांगने नहीं आऊंगा। दिल्ली में बिजली मुफ्त कर दी। मप्र मौका दे, तो यहां भी बिजली मुफ्त कर देंगे। आपके बच्चों का भविष्य बना दूंगा। सबका इलाज मुफ्त कर दूंगा। नौकरी का इंतजाम कर दूंगा। हमें नौकरी देना आता है। पंजाब में जितने कच्चे कर्मचारी थे, सबको पक्का कर दिया। एमपी में भी कर्मचारियों को पक्का करेंगे।
पंजाब के सीएम मान बोले- कांग्रेस सेल पर है
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने भी सभा को संबोधित किया। पीएम मोदी की ओर इशारा करते हुए मान ने कहा कि 'बड़े साहबÓ कहते हैं कि में रेल के डिब्बों में चाय बेचता था। अब 'बड़े साहब' ने रेल ही बेच दी। 'बड़े साहब' ने रेल से लेकर तेल तक, सब बेच दिया। केंद्र सरकार 'हम दो हमारे दो' के नारे पर चल रही है। ऊपर वाले दो यानी अडाणी और अंबानी। मान ने कांग्रेस को भी आड़े हाथों लेते हुए कहा कि कांग्रेस चेंज नहीं, एक्सचेंज हो गई है। कांग्रेस सेल पर है।
भोपाल
विधानसभा चुनाव में दूसरे दलों की भी एंट्री ... आप की हुंकार के बाद बसपा की सेंधमारी
- 15 Mar 2023