Highlights

इंदौर

विधानसभा 1 में संजय शुक्ला का जनसंपर्क

  • 03 Nov 2023

जनता के बीच पहुंचे कांग्रेस प्रत्याशी, बोले पानी की समस्या वाले क्षेत्रों में कराएंगे नए बोरिंग
इंदौर। विधानसभा 1 के कांग्रेस प्रत्याशी संजय शुक्ला ने गुरुवार को वार्ड 9 में अपना जनसंपर्क किया। इस दौरान उन्होंने जनता से यहां की समस्या जानी और इन समस्याओं को दूर करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र के समस्या वाले क्षेत्रों में नए बोरिंग भी कराए जाएंगे।
व्यापारियों-दुकानदारों से की मुलाकात
कांग्रेस प्रत्याशी संजय शुक्ला ने वार्ड क्रमांक 9 में जनसंपर्क किया। इसकी शुरूआत वृंदावन कालोनी चौराहा से की गई। जनसंपर्क के दौरान चौराहे और मेन रोड के व्यापारी और दुकानदारों ने भी मुलाकात कर उनका अभिवादन किया। व्यापारी और दुकानदारों ने स्वागत किया। साथ ही वार्ड की हर कॉलोनी, गली और मोहल्ले में शुक्ला का स्वागत किया गया। शुक्ला ने वार्ड 9 की वृंदावन कॉलोनी खासगी का बगीचा, कुमारखाड़ी, नार्थ गाडरा खेड़ी, रघुवंशी कॉलोनी, ब्रह्मबाग, साउथ गाडऱा खेड़ी, शेषाद्री कॉलोनी और दुर्गा कॉलोनी में जनसंपर्क किया। जनसंपर्क के दौरान बड़ी संख्या में क्षेत्र के युवा भी उनके साथ पैदल चलें। जनसंपर्क में मुख्य रूप से सर्वेश तिवारी, प्रवेश यादव सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।