Highlights

राज्य

विधायक कुदाल उठा खुद ही करने लगीं नालियों की सफाई

  • 24 Jun 2021

झारखंड के हजारीबाग के बड़कागांव की विधायक अम्बा प्रसाद ने खुद अपने हाथ में कुदाल लेकर नालियां साफ कीं और तो और उन्होंने जेसीबी चलाकर रोड की मरम्मत में भी मदद की. अम्बा प्रसाद ने अपने क्षेत्र में कई बार लोगों से जुड़ कर काम किया है और लोगों के समक्ष एक उदाहरण प्रस्तुत किया है. हाल ही में उन्होंने अपने क्षेत्र में कुदाल उठा कर नालियों की सफाई की एवं लोगों को ये संदेश दिया कि अपने गांव एवं मोहल्ले में सफाई करना बिल्कुल भी शर्म की बात नहीं है.