भोपाल। भिंड जिले के गोहद विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक केशव देसाई के बडे़ भाई का हार्ट अटैक से निधन हो गया। विधायक का आरोप है कि भाई को अस्पताल में इलाज और एंबुलेंस तक नहीं मिली। विधायक के भाई की मौत पर पूर्व नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह ने मध्य प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री और डिप्टी सीएम राजेन्द्र शुक्ल का इस्तीफा मांगा है।
दरअसल, सोमवार- मंगलवार की दरमियानी रात विधायक के भाई की गोहद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में समय पर उपचार नहीं मिलने से मौत हो गई थी। बड़े भाई की मौत के बाद कांग्रेस विधायक केशव देसाई ने अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही के आरोप लगाए। विधायकने कहा कि यहां डॉक्टर नहीं रुकते।
डॉ.गोविंद सिंह ने कहा है कि मैं मध्य प्रदेश के उप मुख्यमंत्री और राज्य के स्वास्थ्य चिकित्सा मंत्री राजेश शुक्ल से अनुरोध करना चाहता हूं। आप बड़े विभाग के जिम्मेदार हैं। पूरे प्रदेश में मुख्यमंत्री द्वारा वाह-वाही लुटवाने काम क्यों हो रहा है। आप हेलीकॉप्टर से मरीजों को पहुंचाने की बात करते हैं। यहां हमारे भिंड जिले के गोहद विधानसभा के अनुसूचित जाति वर्ग के विधायक केशव देसाई के बड़े भाई जिनकी 64 साल उम्र थी। गोहद में जहां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कोई डॉक्टर नहीं है। उन्हें हार्ट अटैक हुआ, तड़प-तडप कर उनकी जान चली गई। एंबुलेंस मौजूद नहीं थी। डायल 100 को बुलाया तो उसने आने से मना कर दिया। इस तरह का खिलवाड़ एक विधायक के भाई साथ हुआ।
60 फीसदी स्वास्थ्य केंद्रों में डॉक्टर नहीं
डॉ. गोविंद सिंह ने कहा- अकेला भिंड जिला नहीं, पूरे इलाके में यह देखता हूं कि 60 प्रतिशत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में सहायक चिकित्सा अधिकारी नहीं हैं। ताले लगे हुए हैं। आप उप मुख्यमंत्री बनकर बड़े विभाग के मंत्री बन गए। आप क्या कर रहे हैं? हमें उम्मीद है कि आप इस व्यवस्था को सुधारेंगे और अगर आप अक्षम साबित हुए तो आपको भी पद पर रहने का अधिकार नहीं हैं। जिम्मेदारी नहीं संभाल सकते तो अपने उप मुख्यमंत्री पद से त्यागपत्र देने का काम करें।
विधायक बोले- समय पर उपचार नहीं मिलने से हुआ निधन
मामले में विधायक केशव देसाई ने आरोप लगाया है कि समय पर उपचार नहीं मिलने के कारण उनके भाई का निधन हुआ है। उन्होंने बताया कि अस्पताल में देर रात ड्यूटी पर मात्र एक डॉक्टर मौजूद था, ब्लॉक मेडिकल आॅफिसर सहित अन्य डॉक्टर ग्वालियर थे। अस्पताल में एम्बुलेंस भी नहीं थी।
भोपाल
विधायक के भाई की मौत पर गोविंद सिंह बोले- सीएम हेलीकॉप्टर से मरीजों को भिजवाने की बात करते हैं, विधायक के भाई को ना डॉक्टर मिले ना एंबुलेंस
- 23 May 2024