कालोनी के कार्यों को लेकर निगम कर्मियों से हुआ था विवाद, थाना राजेन्द नगर में हुई थी रिपोर्ट दर्ज
इंदौर। कुछ दिनो पूर्व विधायक जीतू पटवारी द्वारा शासकीय कार्य मे बाधा डालने के आधार पर जू प्रभारी डॉ. उत्तम यादव द्वारा थाना राजेन्द्र नगर में मामला दर्ज कराया गया था।इस मामले में गुरूवार को विधायक और पूर्व मंत्री जीतू पटवारी को अग्रिम जमानत मिल गई है। विधायक पटवारी को भोपाल स्थित विशेष अदालत से यह जमानत मिली है। पटवारी की ओर से अभिभाषक अजय गुप्ता और जय हार्डिया ने भोपाल कोर्ट में अग्रिम जमानत के लिए आवेदन प्रस्तुत किया था जिसके बाद कोर्ट ने पटवारी को 50 हजार रुपए की राशी पर अग्रिम जमानत दी है।
ज्ञात है कि इस मामले में काफी हंगामा हुआ था,निगम कर्मी विधायक पर कार्यवाही ना होने को लेकर हड़ताल पर भी बैठने वाले थे। नगर निगम के स्वास्थ्य अधिकारी और जू प्रभारी डॉ. उत्तम यादव ने राजेंद्र नगर थाने में जीतू पटवारी पर शासकीय कार्य में बाधा का केस दर्ज कराया था। इसी बीच विधायक पटवारी का गाली गलौच वाला वीडियो भी काफी वायरल हुआ था।
इंदौर
विधायक जीतू पटवारी को, उत्तम यादव मामले में मिली अग्रिम जमानत
- 24 Sep 2021