इंदौर। श्रमिक क्षेत्र में दौरे पर पहुंचे नगर निगम के अधिकारियों के सामने वहां रहने वाले लोगों ने गंदे पानी की बाल्टी लाकर रख दी। इन अधिकारियों को क्षेत्र के विधायक हालत दिखाने के लिए ले गए थे तो लोगों ने जमकर गुस्सा दिखाया।
अपनी ही पार्टी में विरोध का सामना कर रहे विधायक महेंद्र हार्डिया नगर निगम के नर्मदा परियोजना के प्रभारी अधिकारी संजीव श्रीवास्तव को लेकर सोमनाथ की जुनी चाल में पहुंचे थे । वहां पर पानी के संकट की स्थिति बताने के लिए वे इन अधिकारियों को ले गए थे । वहां पर लोगों ने इन अधिकारियों के सामने अपने घर में नल से आए गंदे पानी की बाल्टी लाकर रख दी ।
इसके बाद लोगों ने इन अधिकारियों से कहा कि क्या यह पानी पीने के लायक है । क्या इस पानी को आप पी सकते हो । इसके बाद लोगों ने बताया कि पिछले कई महीनो से लगातार इस क्षेत्र में नलों से गंदा पानी आ रहा है । लगातार नगर निगम में शिकायत कर रहे हैं लेकिन शिकायत सुनने वाला कोई नहीं है । कल भी अधिकारी केवल यही कहते रहे की ठीक है दिखवाते हैं । इस समस्या का समाधान करवाते हैं । इसके अलावा कोई दमदार बात नहीं कह सके ।
इंदौर
विधायक लेकर गए थे हालात दिखाने, जनता ने बताया गुस्सा
- 25 Sep 2023