इंदौर। मौसम में आ रहे बार-बार परिवर्तन के चलते वायरल फीवर ने अपना असर काफी तेज कर रखा है। शहर के सरकारी समेत निजी अस्पतालों में अभी हालात खराब दिख रहे हैं। हालाकि इसका असर बच्चों पर भी बहुत देखने को मिल रहा है जिसके चलते बच्चों से आईसीयू के बेड पर भी जगह नहीं दिख रही है। सरकारी अस्पताल पीसी सेठी के अस्पताल में जगह नहीं दिख रही वहीं चाचा नेहरु अस्पताल में भी रोजाना 60 से 70 बच्चे रोजाना इलाज के लिए पहुंच रहे हैं।
कोरोना महामारी की दो लहर के बाद तीसरी लहर की संभावना जताई जा रही है लेकिन फिलहाल मौसमी बीमारियों ने अपने कब्जे जमा रखे हैं। अस्पतालों में इलाज के लिए भरपूर व्यवस्था की बात अधिकारियों के द्वारा की जा रही है लेकिन बच्चों पर असर के चलते विशेष सतर्कता देखने को मिल रही है क्योंकि इनकी संख्याएं भी बढ़ रही है। अधिकारियों का कहना है कि चाचा नेहरु और पीसी सेठी अस्पताल में इलाज के लिए अच्छे इंतजाम कर रखे हैं।
इंदौर
वायरल से पीड़ित बच्चों से फुल हुए अस्पतालों के आईसीयू, मरीजों की संख्या शासकीय अस्पतालों में ज्यादा
- 11 Sep 2021