Highlights

इंदौर

व्यापारी का अपहरण कर हत्या के आरोपी इंदौर में काट रहे थे फरारी

  • 26 Jul 2023

इंदौर। राजगढ़ के पचोर में व्यापारी का अपहरण कर उसकी हत्या के मामले में फरार दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी इंदौर में छिपकर फरारी काट रहे थे।
क्राइम ब्रांच की टीम को मुखबिर से मिली सूचना के बाद राकेश सेन  निवासी न्यू कॉलोनी, पचोर, जिला राजगढ़, और मोहित शर्मा  निवासी प्रेस कॉलोनी, पचोर, जिला राजगढ़ को घेराबंदी कर पकड़ा गया। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वह मृतक व्यापारी की किराना शॉप पर काम करता था जहां पर मृतक व्यापारी के द्वारा आरोपी राकेश को दुकान में चोरी करने की शंका में कहकर दुकान से निकाल दिया था, जिसका बदला लेने की रंजिश में आरोपी ने अपने साथी आरोपियों के साथ मिलकर व्यापारी का अपहरण कर हत्या करना स्वीकार किया । दोनों की गिरफ्तारी की सूचना राजगढ़ पुलिस को दी गई है। आगे की कार्रवाई के लिए वहां की पुलिस इंदौर आएगी।