Highlights

इंदौर

व्यापारी को एप कॉल से धमकाने वाले पकड़ाए

  • 20 May 2023

आरोपियों में एक नाबालिग भी शामिल
इदंौर। पुलिस ने एप्लीकेशन कॉल से लोगो को धमकाने के मामले में एक नाबालिग सहित तीन को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने कई लोगों के साथ एप कॉल से बदतमीजी की थी। आरोपियों के कुछ और साथियों की तलाश पुलिस को है।
चंदननगर पुलिस के अनुसार पिछले दिनों लकड़ी कारोबारी कादिर की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ धमकाने का मामला दर्ज हुआ था। दरअसल आरोपी एप्लीकेशन से कॉल कर रहे थे । लगातार फरियादी को गालियां दे रहे थे। उसके घर परिवार की महिलाओं के बारे में गंदी बातें कर रहे थे। आरोपी फरियादी के घर और कारोबार को लेकर भी गलत टिप्पणियां कर रहे थे । फरियादी ने मामले की शिकायत साइबर सेल, चंदननगर पुलिस, सहित आला पुलिस अधिकारियों को की थी। पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल की तो पता लगा कि फरियादी को जो फोन आ रहे थे वह 'मल्टी कॉल' एप्लीकेशन से आ रहे थे। मामले में छानबीन के बाद आरोपी शारिक पिता सलीम निवासी चंदन नगर ,एजाज खान पिता सत्तार और एक नाबालिग को गिरफ्तार किया है । मामला जमानती था, पुलिस ने जमानत पर छोड़ा लेकिन प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करते हुए जेल भेजा है। आरोपियों में शरिक के पिता सलीम सरकारी डॉक्टर है, जबकि एजाज के पिता सत्तार लकड़ी और प्लाईवुड के बड़े कारोबारी है। उनकी सत्तार टिंबर नाम से दुकान है ।