Highlights

इंदौर

व्यापारी को तलवार मारी, घर के बाहर पत्नी के साथ बैठे रहने के दौरान हमला

  • 19 Nov 2021

इंजदौर। बुधवार रात घर के बाहर पत्नी के साथ बैठे कंस्ट्रक्शन मटीरियल व्यापारी पर तीन लोगों ने तलवार से हमला कर दिया। उन्होंने भागकर अपनी जान बचाई। मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों पर केस दर्ज किया है।
घटना एमआईजी थाना क्षेत्र के पाटनीपुरा के पास लालापुरा की है। यहां गोलू पिता लालजी बौरासी (24) रात में कुर्सी लगाकर बैठे थे। पास में पत्नी भी बैठी हुई थी। इस दौरान वहां अर्पित वर्मा, सचिन बौरासी और अजीत बौरासी पहुंचे। आते ही आरोपियों ने तलवार और चाकू से हमला कर दिया। जान बचाने के लिए गोलू और उनकी पत्नी घर के अंदर भागे। हमले के दौरान गली में बगदढ़ मच गई। बदमाशों के भागने के बाद पुलिस को सूचना देकर गोलू को एमवाय अस्पताल भेजा गया। गोलू ने बताया कि उसका पूर्व में आरोपियों से विवाद हुआ था। इसे लेकर उनके बीच समझौता भी हो गया था, लेकिन आते-जाते सभी उन्हें घूरकर देखते थे। बुधवार को हुए हमले के पहले भी किसी तरह की कहासुनी नहीं हुई थी। गोलू पर हुए हमले की घटना पड़ोसी के घर में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हुई है।.