Highlights

इंदौर

व्यापारी निकालेंगे राम पालकी यात्रा, बाजारों में होगी भगवा साज-सज्जा, 1 लाख 11 दीपक लगाएंगे

  • 13 Jan 2024

इंदौर। व्यापारियों द्वारा शनिवार को राम पालकी यात्रा निकाली जाएगी। यात्रा विभिन्न मार्गों से गुजरेगी। इसके साथ ही व्यापारी राम उत्सव को धूमधाम से मनाने का निमंत्रण देंगे। 22 जनवरी को सनातन धर्मानुयायियों के लिए सबसे बड़ा दिन बनकर नए इतिहास की संरचना करेगा, जब अयोध्या में प्रभु श्री राम जी की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। उस ऐतिहासिक दिन हर सनातनी राम प्रेमी उत्सवी भाव को समर्पित कर रहा होगा।
इंदौर रिटेल गारमेन्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अक्षय जैन ने बताया कि पश्चिम क्षेत्र के व्यवसायिक बाजारों के बीच राम पालकी 13 जनवरी, शनिवार को शाम 5.30 बजे निकाली जाएगी। राम पालकी यात्रा यशोदा माता मंदिर से निकलकर राजबाड़ा आहिल्या प्रतिमा चौक से महालक्ष्मी मंदिर, गोपाल मंदिर रोड से सराफा, शक्कर बाजार, सीतलामाता बाजार, मारोठिया बाजार, बजानखाना चौक, बर्तन बाजार, निहालपुरा से जबरेश्वर मंदिर रोड़ होते हुई वापस यशोदा माता मंदिर पहुंचेगी।
1 लाख 11 दीप करेंगे प्रज्जवलित
जैन ने बताया कि राम पालकी यात्रा के माध्यम से व्यवसायिक बाजारों में पीले चावल निमंत्रण पत्र भी वितरित किए जाएंगे। 22 जनवरी को इंदौर रिटेल गारमेन्ट्स एसोसिएशन, पुस्तक प्रकाशक एवं विक्रेता संघ, सराफा चौराहा चाट चौपाटी, श्री भैरव नाथ भक्त समूह और हिन्दू जागरण मंच जिला द्वारका के संयुक्त आयोजन में 22 जनवरी को अयोध्या में श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा मुहूर्त के समय इंदौर के यशोदा माता मंदिर के बाहर राम दरबार बनाकर पूजन आरती, शाम में भजन संध्या भजन गायक पंडित शोभित दुबे की आयोजित की गई है। बाजारों में भगवा साज सज्जा की जाएगी औक 300 किलो का खिरान प्रसाद भी वितरित किया जाएगा। बाजारों में 1लाख 11 दीप प्रज्ज्वलित कर दीपोत्सव के तौर पर मनाया जाएगा।