इंदौर। राजेंद्र नगर थानांर्गत सब्जी मंडी में सोमवार की अलसुबह हुई वारदात में एक सब्जी व्यापारी पर बदमाश ने हमला किया और उनके पास रखा बैग लूट लिया, जिसमें दस हजार रुपए रखे हुए थे। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपियों की धरपकड़ के लिए क्षेत्र की घेराबंदी भी की, लेकिन उनका कोई सुराग हाथ नहीं लगा।
जानकारी के अनुसार सुबह करीब पांच बजे सब्जी व्यापारी रवि चौधरी निवासी ग्राम बिस्नावदिया सब्जी मंडी के गेट नंबर दो पर पहुंचे थे। यहां पर वे कार से जैसे ही उतरे तो किसी अज्ञात बदमाश ने आंखों में मिर्ची झोंकी और सिर पर हमला कर उनके पास रखा बैग छिनकर भाग निकला। अचानक हुए हमले से व्यापारी ने घबराकर शोर मचाया और आसपास के लोग उनके पास पहुंचे, तब तक बदमाश भाग निकला था। व्यापारियों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचते ही क्षेत्र की घेराबंदी कराई, लेकिन बदमाश का कोई पता नहीं चला। माना जा रहा है कि आरोपी ने रैकी अपने किसी साथी के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया है।
इंदौर
व्यापारी पर हमला कर लूट, सब्जी मंडी में अलसुबह हुई वारदात
- 22 Nov 2021