अपराध रोकने पुलिस ने जारी की एडवाइजरी
इंदौर। बढ़ते अपराधों को रोकने पुलिस लगातार सीसीटीवी कैमरे लगवाने पर फोकस कर रही है। प्रत्येक व्यावसायिक प्रतिष्ठानों और आवासों के बाहर दो कैमरे लगाने की एडवाइजरी जारी की है। कैमरे लगने से काफी हद तक अपराधों पर न सिर्फ अंकुश लगेगा, बल्कि अपराध कारित होने पर बदमाशों को पकडऩे में भी पुलिस को मदद मिलेगी। शहर में रोजाना मोबाइल, मंगलसूत्र और नकदी लूट की घटनाएं होती है। चोरी, नकबजनी और मारपीट की घटनाएं भी लगातार बढ़ रही है। अधिकांश मामलों में आरोपियों तक पहुंचने में पुलिस को सीसीटीवी कैमरे की मदद मिल रही है। खासकर, प्रमुख चौराहों पर लगे कैमरे से पुलिस को अपराधियों की लोकेशन ट्रेस हो जाती है। गलियों, बस्तियों में अपराध होने पर कई बार बदमाश को पकडऩे में पुलिस को मशक्कत करना पड़ती है। वारदात रोकने कैमरे लगाए जाना चाहिए। कैमरे उच्च गुणवत्ता के हों, 15 दिन का स्टोरेज रखा जाए,कैमरों का मुंह सडक़ की ओर रखें, नाइट विजन बेहतर हो, पावर सप्लाय को इनवर्टर से जोड़ा जाए, ताकि बिजली नहीं होने पर बैकअप रहे। कैमरे चमकदार की बजाए रिकार्डिंग वाले हों।
इंदौर
व्यावसायिक प्रतिष्ठानों, आवासों में लगाए दो कैमरे
- 06 Aug 2024