Highlights

इंदौर

वार्ड 49 में हर  घर,एक पेड़ अभियान  पायल वाटिका से हुआ शुरु

  • 09 Aug 2021

इंदौर। वार्ड 49 में हर घर एक पेड़ अभियान की शुरूआत पार्षद आशा होलास सोनी ने की। नगर निगम के सहयोग से ऐन जी ओ   बेसिक के वार्ड इंचार्ज नितेश द्वारा हर घर एक पेड़ अभियान के अंतर्गत पोधो का वितरण पूर्व पार्षद आशा होलास सोनी के करकमलों से रहवासियों को किया गया, व संकल्प दिलाया कि लगाए जाने वाले पोधो की देखभाल स्वयं करेंगे। श्री मति सोनी ने कहा कि यह अभियान 15 अगस्त तक चलेगा वार्ड के प्रत्येक घर मे एक पौधा लगवाया जावेगा। इस अवसर पर अशोक जैन, आर पी कुशवाह, आचार्यजी,मजूमदार, आशीष अग्निहोत्री, पावड़े, नारखेड़े,श्रीमती तेलंग, राधिका कुशवाह,गीते,आदि विशेष रूप से उपस्थित थे साथ ही एन जी ओ के शुभम, प्रिया जितेंद्र,लक्ष्मण मौजूद थे।